हिमाचल : कामगार की हत्या कर कमरे में दफनाया शव, बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना

सोलन । बद्दी के जुडीकलां में किराये के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक कामगार की हत्या कर शव अपने कमरे में दफना दिया। कमरे से बदबू आई तो स्थानीय लोगों ने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा। शव के सड़ जाने के कारण उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़े : - हिमाचल में विधानसभा चुनाव के दौरान ड्राई डे पर भी होती रही शराब की खरीद फरोख्त
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली के गांव गोटिया निवासी राजेंद्र कुमार (34) उर्फ राधे बद्दी के बिलावाली में अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रह रहा था। मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 6 नवंबर की शाम को ही उसकी जान-पहचान वाले यूपी के ही जिला बलिया, तहसील बांसटी के गांव रेवती निवासी नईम अंसारी ने राजेंद्र, विरेन और विश्वकर्मा के साथ हरिपुर संडोली में शराब पी। विरेन और विश्वकर्मा वापस अपने कमरे में चले गए, लेकिन राजेंद्र नईम के कमरे में चला गया।
यह भी पढ़े : - Himachal Election 2022 : हिमाचल में बंपर वोटिंग, छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 75 प्रतिशत हुआ मतदान
उसके बाद नईम ने इसे मौत के घाट उतार दिया। नईम ने राजेंद्र की हत्या करने के बाद शव दफनाने के लिए पूरी रात अपने कमरे में ही करंडी से गड्ढा खोदा और उसमें शव दफना दिया। दो रात तक नईम उसी कमरे में सोता रहा। जब कमरे से बदबू आने लगी तो वह बद्दी के बस स्टैंड पर रात गुजारने लगा। इस बीच राजेंद्र की पत्नी अपने पति की खोजबीन करती रही।
नईम भी लक्ष्मी के साथ बद्दी पुलिस थाने में आया और उसके पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया, जिससे पुलिस भी उसके ऊपर शक नहीं कर रही थी। लोगों की शिकायत के बाद जब नईम के कमरे में किए गए गड्ढे को खोदा तो हत्या का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने नईम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।