Himachal News: पटवारी- कानूनगो की हड़ताल से नाैकरियों के फॉर्म भरने में नहीं आएगी दिक्कत, सरकार ने लिया ये फैसला
शिमला । सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरने वाले युवाओं के लिए सुक्खू सरकार ने बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थियों को को पटवारी-कानूनगो की हड़ताल के कारण फॉर्म भरने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभ्यर्थी राज्य की नौकरियों में प्रमाणपत्र के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन(स्व-घोषणा) कर सकेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। सीएम ने कहा कि पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के चलते अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र नहीं बन रहे हैं।
पटवारी-कानूनगो को वार्ता के लिए बुलाया
सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने के लिए युवाओं को एडसीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार प्रमाणपत्र जारी करेंगे। सीएम ने कहा कि आज होने जा रही कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बुधवार को विधानसभा में पटवारी-कानूनगो संगठन के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे। इस दाैरान महासंघ की मांगों पर मंथन किया जाएगा। पटवारी-कानूनगो पिछले कई दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।