Himachal : उपायुक्त की अध्यक्षता में साइकिलिंग एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में साइकिलिंग लेन और ट्रेल्स के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। राजधानी शिमला की सड़कों पर साइकिलिंग लेन बनाने का प्रस्ताव रखा गया।
 | 
Photo : शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के दूसरे चरण को लेकर बैठक का आयोजन

शिमला ।  उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में साइकिलिंग लेन और ट्रेल्स के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। राजधानी शिमला की सड़कों पर साइकिलिंग लेन बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सीटीओ चौक से समर हिल, रिटीज़ से नवबहार, और शिमला क्लब से छोटा शिमला तक साइकिलिंग लेन बनाने की योजना है। यह पहल शिमला नगर निगम के विस्तृत सर्वेक्षण पर आधारित है।

इसमें नगर निगम शिमला द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर साइकिलिंग लेन के निर्माण के प्रथम चरण की योजना बनाई गई, जिसमें सीटीओ चौक से समर हिल, रिटीज़ से नवबहार, और शिमला क्लब से छोटा शिमला तक साइकिलिंग लेन बनाए जाने का प्रस्ताव है। इस पहल का उद्देश्य शिमला में साइकिलिंग को बढ़ावा देना और लोगों को इसके लाभों के प्रति जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त, शिमला के आसपास के जंगलों में साइकिलिंग ट्रेल्स की संभावनाओं पर भी विचार किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि ग्लेन, पोटरहिल, टूटीकंडी और जाखू जैसे क्षेत्रों में पुराने पैदल रास्तों को फिर से खोजकर इन्हें साइकिलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह साहसिक गतिविधियों और पर्यटन से जुड़ सके। वन विभाग को पुराने रास्तों की पहचान के लिए निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि पॉटर हिल में साइकिलिंग ट्रेल्स और एक हॉस्टल के निर्माण के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस संदर्भ में जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। शहर के स्कूलों में भी साइकिलिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, ताकि छात्रों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और उन्हें साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह ट्रैफिक को कम करने, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। बैठक में सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा, हिमाचल प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव मोहित सूद और एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।