टांडा मेडिकल कॉलेज में 462 नए पद सृजित, हिमाचल में सुदृढ़ होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा (Tanda Medical College) में विभिन्न श्रेणियों के 462 नए पदों को सृजित करने का निर्णय लिया है।
 | 
हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा (Tanda Medical College) में विभिन्न श्रेणियों के 462 नए पदों को सृजित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से प्रदेश की healthcare services में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगाई गई।  सृजित किए गए पदों में medical officers के 14 पद, psychiatrist और clinical psychologists के 4-4 पद, staff nurses के 300 पद, radiographer के 2, ward boys के 47, operation theatre assistants के 4, transplant coordinators के 2, data entry operators के 10, चतुर्थ श्रेणी के 5, sanitation workers के 40, और security guards के 30 पद शामिल हैं।

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा (Tanda Medical College) में विभिन्न श्रेणियों के 462 नए पदों को सृजित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से प्रदेश की healthcare services में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगाई गई।

सृजित किए गए पदों में medical officers के 14 पद, psychiatrist और clinical psychologists के 4-4 पद, staff nurses के 300 पद, radiographer के 2, ward boys के 47, operation theatre assistants के 4, transplant coordinators के 2, data entry operators के 10, चतुर्थ श्रेणी के 5, sanitation workers के 40, और security guards के 30 पद शामिल हैं।

इस विस्तार का उद्देश्य टांडा मेडिकल कॉलेज को प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक बनाना है। नए पदों के सृजन से अस्पताल में patient care के स्तर में वृद्धि होगी और चिकित्सकीय सेवाएं और भी अधिक efficient और effective होंगी। इससे न केवल मरीजों को लाभ मिलेगा, बल्कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार होगा, जिससे कॉलेज में आने वाले छात्रों को उच्चस्तरीय clinical training प्राप्त हो सकेगी।

सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की health infrastructure में मजबूती आएगी और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। यह कदम राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण सुधार का संकेत है। टांडा मेडिकल कॉलेज में नियुक्त होने वाले नए स्टाफ से medical treatment की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और मरीजों की देखभाल में सुधार आएगा, जिससे हिमाचल प्रदेश की public health system को नया आयाम मिलेगा।

टांडा मेडिकल कॉलेज में नए पदों का सृजन सरकार की commitment to healthcare को दर्शाता है और इससे क्षेत्र के नागरिकों को अधिक accessible और quality medical care मिलेगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।