तेरंग हादसे में छठे दिन महिला का शव बरामद, अब तक नौ शव मिले
मंडी। पहली अगस्त को तेरंग में हुए भूस्खलन हादसे के छठे दिन खुड्डी देवी का शव बरामद हुआ है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि अब तक हादसे में लापता 10 लोगों में से 9 के शव मिल चुके हैं। हरदेव नामक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है और सर्च टीमों द्वारा उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि हादसे के बाद से 10 लोग लापता थे। पिछले छह दिनों में 8 शवों को बरामद कर लिया गया था और आज खुड्डी देवी का शव भी मिल गया है, जिससे मृतकों की संख्या 9 हो गई है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले स्निफर डॉग ने शव होने का संकेत दिया था, लेकिन बड़ी चट्टानों के कारण शव को निकालना संभव नहीं हो पाया था। आज पोकलेन मशीन की मदद से चट्टानों को हटाकर शव को बाहर निकाल लिया गया।
खुड्डी देवी के परिवार को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि जारी कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि तेरंग तक सड़क को खोलने का कार्य चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस काम में जुटे हुए हैं, लेकिन सड़क को हुए अत्यधिक नुकसान के कारण इसे खोलने में वक्त लग रहा है। पोकलेन मशीन हादसे वाले स्थान पर पहुंचा दी गई है और उसकी मदद से ही शव को निकालने में सफलता मिली है।
तेरंग में आज सर्च अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा भी मौजूद रहीं। सर्च अभियान डीआरओ मंडी हरीश शर्मा और कार्यवाहक एसडीएम डॉ. भावना वर्मा की देखरेख में चलाया गया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।