वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए अमूल्य धरोहर : अपूर्व देवगन
मंडी । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी द्वारा माण्डव चैरिटेवल ट्रस्ट मंडी के भवन में किया गया था। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के लिए अमूल्य धरोहर हैं। इस धरोहर को सही सम्मान देना हम सब का नैतिक दायित्व है। बुजुर्गों के पास अनुभव का खजाना होता है। उनके अनुभव से समाज को सही दिशा मिलती है।
उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रहा है। जिला में 95 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। जहां पर सब मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ सकें।
उन्होंने वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सामुहिक समस्याओं के साथ व्यक्तिगत समस्याओं को उठाने के लिए परिषद की कार्यकारिणी का धन्यवाद किया। उन्होंने परिषद को गरीब बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों जिनके बच्चे घर से दूर रह रहे हैं, की आवाज बनने का आग्रह किया। पंजाब नेशनल बैंक के फाइनेंशियल काउंसलर हरी सिंह कौंडल ने इस अवसर पर साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया।
जिला कल्याण अधिकारी समीर, विशिष्ठ अतिथि अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा, परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अवस्थी, जिला अध्यक्ष आरएस राणा, महासचिव एमएस चंदेल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर परिषद की कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाश चौहान, बालक राम, हेम सिंह ठाकुर, हेम राज शर्मा, भवानी सिंह, रूप चंद शर्मा, राम सिंह गुलेरिया, पुरुषोत्तम भाटिया, भूपेन्द्र गुलेरिया, प्रकाश ठाकुर, जेसी शर्मा, रेवती राम, चंद्र सिंह मंडयाल, अनूप कपूर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इन्हें मिला सम्मान
कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक केके राणा, वाईएन वैद्य, अश्विनी कुमार, भगत राम सोनी, बलराज, आरएस राणा, जगदीश शर्मा, शन्नो, विद्या राय, माया देवी, शिला गुप्ता, केसी मलहोत्रा, एमसी चौहान, केसी नेगी, जय राम, प्रेम आचार्य, ओपी शर्मा, मुन्नी लाल, तेज राम शर्मा, हरीश शर्मा, निक्का राम, कांशी राम गुलेरिया, नेत्र सिंह, इंदर सिंह, नेत्र सिंह गुलेरिया, मदन सिंह चंदेल, हरी सिंह चंदेल, भवानी सिंह, प्रकाश भारद्वाज, संत राम, हुकुम, गोपाल और तेज सिंह गुलेरिया, केडी अवस्थी, दिवान, सुखदेव, दिलीप और अमीं चंद को सम्मानित किया गया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।