Breaking News : मंडी के द्रंग में घर में लगी भीषण आग, सारा सामान राख, दो परिवार बेघर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग इलाके की दुर्गम चौहारघाटी में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में दो घर जलकर राख होने से दो परिवार बेघर हो गए।
 | 
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग इलाके की दुर्गम चौहारघाटी में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में दो घर जलकर राख होने से दो परिवार बेघर हो गए। दोनों परिवारों के पास तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा है। चौहारघाटी की सुधार पंचायत के घघटयाण गांव में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना हुई है। 

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग इलाके की दुर्गम चौहारघाटी में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में दो घर जलकर राख होने से दो परिवार बेघर हो गए। दोनों परिवारों के पास तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा है। चौहारघाटी की सुधार पंचायत के घघटयाण गांव में बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना हुई है। 

यह भी पढ़ेंः-सुक्खू कैबिनेट के मंत्रियों में विभाग आवंटित, यहां देखें सूची किसको कौन-सा मिला


बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों परिवारों के सभी सदस्य सो रहे थे। सूचना मिलने पर पधर पुलिस और उपमंडल प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई। पंचायत प्रधान निशा ठाकुर ने कहा कि देर रात करीब 12 बजे उन्हें घघटयाण गांव में आग लगने की सूचना मिली। जहां दो भाइयों रूप लाल और प्रेम सिंह के आठ कमरों का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। 

यह भी पढ़ेंः-सीएम सुक्खू ने शुरू किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, हर गांव तक पहुंचेगा

सड़क न होने से नहीं पहुंचता दमकल वाहन

निशा ठाकुर ने बताया कि गांव तक सड़क सुविधा नहीं होने के कारण यहां दमकल विभाग की भी कोई मदद लोगों को नहीं मिल पाती है। घटना में लाखों रुपए के नुकसान की सूचना है। पीड़ित परिवारों के पास तन पर पहने हुए कपड़ों के सिवा कुछ नहीं बचा है।

यह भी पढ़ेंः-नाबार्ड ने मंडी जिले के लिए 3681.62 करोड़ रुपये के ऋण क्षमता का आकलन तैयार किया : जतिन लाल

परिवार के किसी बुजुर्ग ने मकान में लगी आग की लपटों को देखा। आनन-फानन पूरे परिवार को मकान से बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के कोशिश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। 


पुलिस और प्रशासन की टीम रवाना

उधर एसडीएम पधर संजीत सिंह ने कहा कि सुधार पंचायत के घघटयाण गांव में दो परिवारों का घर पूरी तरह राख होने की सूचना मिली है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर जाकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि आग लगने के क्या कारण रहे इसकी तफ्तीश की जाएगी। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।