Mandi : थुनाग में ढाबा संचालक ने शराब पीने से किया मना, ठेकेदार के बेटे ने किया जानलेवा हमला

थुनाग बाजार में एक ढाबा संचालक ने कुछ नशेड़ियों को शराब पीने से मना किया तो ठेकेदार के बेटे ने अपने साथियों के साथ से मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। ढाबा संचालक सोनू ठाकुर का कहना है कि कुक लेसर सिंह व राजकुमार  रात करीब नौ बजे खाना खा रहे थे।
 | 
Breaking News

मण्डी । युवाओं में नशे की लत तेजी से फैल रही हैं। नशे के ज्यादा आदि हो जाने के बाद से युवा चोरी, लूटपाट, मारपीट जैसी घटनाएं करने लगते हैं। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के युवा भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। सूबे के मण्डी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों नशेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। शाम होते ही यहां नशेड़ी हुड़दंग मचाना शुरू कर देते हैं। औद्यानिकी संस्थान के विद्यार्थियों, थुनाग में नौकरी पेशा करना और आम जनमानस का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

वहीं, थुनाग बाजार में एक ढाबा संचालक ने कुछ नशेड़ियों को शराब पीने से मना किया तो ठेकेदार के बेटे ने अपने साथियों के साथ से मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। ढाबा संचालक सोनू ठाकुर का कहना है कि कुक लेसर सिंह व राजकुमार  रात करीब नौ बजे खाना खा रहे थे। तभी ठेकेदर का बेटा अपने दो साथियों के साथ वहां आया। शराब पीने के लिए गिलास मांगे, मना करने पर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। यहीं नहीं ढाबे में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें ः Himachal Election : हाट सीट मण्डी में अनिल के बूथ पर 67% और चंपा ठाकुर के बूथ पर 80% मतदान

दोनों कुक की पिटाई की और टेबल पर रखे स्टील के जग से उनके सिर पर वार कर दिया। जिससे उन्हें काफी गंभीर चोट आई। इसके तुरंत बाद उन्हें उपचार के लिए 14 किलोमीटर दूर जंजैहली अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया गया।

पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी का  मेडिकल नहीं हो पाया। थाना जंजैहली के एसएचओ रूप सिंह ठाकुर ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।