Malana Power House : मलाणा पावर हाउस में फंसे चार कामगार 35 घंटे बाद सुरक्षित निकाले
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के मलाणा-वन जल विद्युत परियोजना (Malana Power House) में बादल फटने के बाद यहां फंसे चार कामगारों को करीब 35 घंटों बाद सुरक्षित बचाया गया है। शुक्रवार सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ होमगार्ड के बचाव दल और छापेराम नेगी की अगुवाई वाले एक निजी बचाव दल ने यहां पहुंचकर फंसे चारों लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा।
चारों लोग 31 जुलाई रात 10:00 बजे से (kullu cloudburst ) यहां फंसे हुए थे। हालांकि 1 अगस्त को एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) की टीम रवाना हुई थी, लेकिन घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी। मलाणा-एक प्रोजेक्ट में 33 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 29 को वीरवार को सुरक्षित निकाल लिया गया था, जबकि बाकी चार को शुक्रवार सुबह बचाया गया।
बुधवार रात मलाणा नाले में बादल फटने (kullu cloudburst ) से आई बाढ़ के कारण मलाणा पावर प्रोजेक्ट-एक का बांध टूट गया। बलाधी गांव में एक सरकारी स्कूल, दो मंदिर और आठ मकान बह गए। पार्वती नदी में पानी बढ़ने से नदी पर बना पुल भी बह गया। बाढ़ के कारण बलाधी गांव में 45 लोगों की जान खतरे में आ गई थी।
नाले का पानी दोनों तरफ से आने के कारण यह इलाका टापू बन गया, जिसमें 45 लोग फंस गए। इनमें आठ परिवारों के 22 लोग और नेपाल मूल के 23 लोग शामिल थे। पांच से छह घंटे बाद जलस्तर कम होने पर इन सभी 45 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।