टांडा मेडिकल कॉलेज उत्कृष्ट संस्थान के रूप में होगा विकसित : बाली
धर्मशाला/कांगड़ा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा को उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित करने का कार्य जारी है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। यह बात पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज के सभागार में पैरामेडिकल छात्र संगठनों द्वारा आयोजित जेनसिस 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ पर कही।
बाली ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्कूल को उन्नत कर नर्सिंग कॉलेज का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही टांडा मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं और जच्चाओं के लिए लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सके।
र्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि पैरामेडिकल कर्मचारियों का कार्य किसी भी स्वास्थ्य संस्थान के लिए अतुलनीय है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे रोगियों की देखभाल और उपचार में अपना सहयोग सुनिश्चित कर सकें।
मुख्य अतिथि ने बताया कि हाल ही में टांडा मेडिकल कॉलेज में सफलतापूर्वक गुर्दे का प्रत्यारोपण किया गया है और इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। इसके अलावा, दिल के छेद और वल्व प्रत्यारोपण की सुविधा भी मेडिकल कॉलेज टांडा में उपलब्ध है, जो कॉलेज की बड़ी उपलब्धि है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान
आर.एस. बाली ने पैरामेडिकल प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल सुमन यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और जेनसिस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक डॉ. मेजर अवनिंद्र कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।