Dharamshala की कमान प्रतिभा शर्मा को, वीरेंद्र बने Kotla के सरताज
इन चुनावों में धर्मशाला (Dharamshala) खंड इकाई महासचिव हेतु यशपाल सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष कर्तार काजल , कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंह को चुना गया । चुनावों की अध्यक्षता कांगड़ा ((Kangra) जिला अध्यक्ष संजय चौधरी (Sanjay Chaudhary), चुनाव पर्यवेक्षक नगरोटा बगवां से तेजपाल सिंह , रैत खंड से राजेश कुमार , कार्यकारी खंड अध्यक्ष यशपाल सिंह ने टीजीटी (TGT) कला संघ के 30 सूत्रीय एजेंडे पर सार्थक चर्चा की ।
यह भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री को TGT कला संघ ने सौंपा 30 सूत्रीय मांग-पत्र
उधर कोटला (Kotla) खंड में नूरपुर खंड के अध्यक्ष नरेश कुमार (Naresh Kumar) की अध्यक्षता में हुए चुनावों में वीरेंद्र कुमार को अध्यक्ष , शशि कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , विक्रांत सिंह को महासचिव, कोटला (Kotla) खंड बीआरसीसी (BRCC) शुभकर्ण को कोषाध्यक्ष , अजय कुमार को सलाहकार और बलजिंद्र सिंह को प्रेस सचिव चुना गया।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर, कांगड़ा जिलाध्यक्ष संजय चौधरी , महासचिव मुकेश शर्मा, सचेतक अमृत पाल ने दोनों खंडों की चयनित कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएँ और समस्त चुनाव प्रभारियों का आभार व्यक्त किया है ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।