HP TET 2024 : नवंबर में होगी आठ विषयों की TET परीक्षा, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए शुल्क ₹1200, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए ₹700 रखा गया है। शिक्षा बोर्ड के अनुसार, टीजीटी (कला, मेडिकल, नॉन-मेडिकल), भाषा अध्यापक, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी, और उर्दू विषयों की परीक्षा 15 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक दो सत्रों में होगी। जो अभ्यर्थी समय पर आवेदन नहीं कर पाते, वे 21 अक्टूबर 2024 तक ₹600 विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।
यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा किए गए आवेदन में गलती हो जाती है, तो वे 22 से 24 अक्तूबर 2024 तक उसे सुधार सकते हैं। इसके अलावा, यदि किसी अभ्यर्थी को श्रेणी या उप श्रेणी में परिवर्तन करना है, तो वे संबंधित दस्तावेज़ और फीस के साथ 31 अक्तूबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी परीक्षा से चार दिन पहले अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे ।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में कुल आठ विषयों के लिए TET आयोजित की जाएगी। शेड्यूल इस प्रकार है:
- JBT TET : 15 नवंबर 2024, सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
- शास्त्री TET : 15 नवंबर 2024, दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक
- TGT (Arts) : 17 नवंबर 2024, सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
- TGT (Medical) : 17 नवंबर 2024, दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक
- TGT (Non-Medical) : 24 नवंबर 2024, सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
- भाषा शिक्षक TET : 24 नवंबर 2024, दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक
- पंजाबी TET : 26 नवंबर 2024, सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
- उर्दू TET : 26 नवंबर 2024, दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और अभ्यर्थी HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट से सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जाएगा। इसके लिए पेमेंट गेटवे लिंक का उपयोग करना अनिवार्य है, और अन्य किसी माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाता है, तो वह ₹600 की लेट फीस के साथ तीन दिन तक आवेदन कर सकता है। श्रेणी या उप-श्रेणी में सुधार के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बोर्ड कार्यालय में निर्धारित तिथियों तक आवेदन करना होगा ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।