Himachal TET 2022: हिमाचल शिक्षा बोर्ड की अध्‍यापक पात्रता परीक्षाएं कल से, 136 केंद्रों में होगी

Himachal Pradesh TET 2022 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 24 जुलाई से शुरू होगी। प्रदेश भर में 136 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।

 | 
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Himachal Pradesh TET-2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है। 24 जुलाई रविवार अध्यापक पात्रता की परीक्षाएं (टेट) शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 136 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इसके साथ ही सभी केंद्रों के अधीक्षक, उपाधीक्षक और अन्य स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। टेट 24 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त तक चलेगा।

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Himachal Pradesh TET-2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है। 24 जुलाई रविवार अध्यापक पात्रता की परीक्षाएं (टेट) शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 136 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इसके साथ ही सभी केंद्रों के अधीक्षक, उपाधीक्षक और अन्य स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। टेट 24 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त तक चलेगा। 


24 जुलाई यानि रविवार को दो विषयों की परीक्षाएं होगी। इसमें सुबह के समय 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जेबीटी की अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी, जबकि सायंकालीन सत्र दो बजे से साढ़े चार बजे तक शास्त्री टेट होगा। उधर, शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों में सामग्री यानि उतर पुस्तिकाएं एवं प्रश्नपत्र भेज दिए गए हैं।

48 हजार से ज्यादा आए हैं आवेदन

आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास 48 हजार 344 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जेबीटी टेट, शास्त्री टेट, टीजीटी नान मेडिकल, एलटी टेट, टीजीटी आर्ट्स टेट, टीजीटी मेडिकल टेट, पंजाबी टेट व उर्दू टेट शामिल हैं। टीजीटी आर्ट्स टेट में 18 हजार 625, जेबीटी में 8512, पंजाबी में 242, टीजीटी नान मेडिकल में 7922, एलटी में 4898, शास्त्री में 1992, उर्दू में 18 व टीजीटी मेडिकल में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 6135 आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए हैं।


ये है अध्यापक पात्रता परीक्षा की डेटशीट

जेबीटी टीचर एलीजिबिलटी टेस्‍ट (टेट) 24 जुलाई को सुबह 10:00 से 12:30 तक होगा। शास्त्री टेट इसी दिन दोपहर 2:00 से 4:30 तक होगा। टीजीटी नान मेडिकल 31 जुलाई को सुबह 10:00 से 12:30 तक तथा एलटी टेट 2:00 से 4:30 तक होगी। टीजीटी आर्ट्स टेट 7 अगस्त को सुबह 10:00 से 12:00 तक, टीजीटी मेडिकल टेट 2:00 से 4:30 तक, पंजाबी टेट 13 अगस्त को सुबह 10 से 12:30 तक तथा उर्दू टेट 2:00 से 4:30 तक होगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।