नगर निकायों में पार्किंग, फुटपाथ और शौचालय बनाने पर करें फोक्स : डीसी

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला के स्थानीय नगर निकायों में पार्किंग, बाजारों में लोगों के चलने के लिए फुटपाथ तथा शौचालय बनाने पर विशेष फोक्स करना अत्यंत जरूरी है ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।
 | 
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला के स्थानीय नगर निकायों में पार्किंग, बाजारों में लोगों के चलने के लिए फुटपाथ तथा शौचालय बनाने पर विशेष फोक्स करना अत्यंत जरूरी है ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। शनिवार को डीसी कार्यालय के सभागार में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने नगर निकायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।  

धर्मशाला। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला के स्थानीय नगर निकायों में पार्किंग, बाजारों में लोगों के चलने के लिए फुटपाथ तथा शौचालय बनाने पर विशेष फोक्स करना अत्यंत जरूरी है ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। शनिवार को डीसी कार्यालय के सभागार में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने नगर निकायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।  

उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा नगर निकायों को आमदनी के स्रोत बढ़ाने के लिए भी आवश्यक प्लान तैयार करना होगा ताकि नगर निकायों को सुचारू तौर पर विकसित किया जा सके। इसके साथ ही बकाया हाउस टैक्स को प्राप्त करने के लिए भी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ।  उपायुक्त ने कहा कि नगर निकायों को सुंदर तथा स्वच्छ बनाने के लिए भी कार्य योजना तैयार करना अत्यंत जरूरी है इस के लिए नगर निकायों के अधिकारियों को नियमित तौर पर नागरिकों की भविष्य की सुविधाओं को देखते हुए प्लान तैयार करना चाहिए।  


ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन पर करें विशेष फोक्स‘

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि शहरी निकायों में ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाना अनिवार्य है तथा इस के लिए आवश्यक फंड सभी नगर निकायों को उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन नगर निकायों ने ठोस कूड़ा कचरा संयंत्र के लिए साइट चिह्न्ति नहीं की है, उन नगर निकाय के अधिकारी तत्काल प्रभाव से ठोस कूड़ा कचरा संयंत्र के लिए साइट फाइनल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं ताकि नगर निकायों की स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा के निष्पादन के लिए आवश्यक कदम उठाएं इस के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नगर निकायों का समन्वय स्थापित किया जाएगा।


लंबित कार्यों की भी रिपोर्ट तैयार करें

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि नगर निकायों को विभिन्न मद्दों के तहत विकास कार्यों के लिए फंड उपलब्ध करवाए गए हैं जिन विकास कार्यों को अभी तक आरंभ नहीं किया गया है उसकी रिपोर्ट तैयार करके शीघ्र भेजी जाए इसके साथ ही लंबित विकास कार्यों की अपडेट स्थिति से अवगत करवाया जाए ताकि नगर निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा की जा सके।


आवास योजना, स्वनीधि योजना पर भी हुई चर्चा

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शहरी आवास योजना, स्वनिधि योजना तथा शहरी स्वयं सहायता समूह योजना पर भी विस्तार से चर्चा की तथा इन योजनाओं के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश नगर निकाय के अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना के तहत पात्र लोगों को लाभांवित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं इसके साथ ही शहरी स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी कार्य योजना तैयार की जाए ताकि स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।


इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल, एमसी धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल तथा पालमपुर एमसी के आयुक्त आशीष शर्मा सहित कांगड़ा, ज्वालामुखी, देहरा, बैजनाथ, नगरोटा, शाहपुर, नुरपुर, ज्वाली के नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।