परागपुर को तहसील, डाडासीबा को पुलिस थाना की सौगात, चामुखा में खुलेगी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने परागपुर के गांव नक्की में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान सब तहसील परागपुर को तहसील बनाने, डाडासीबा पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
 | 
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को परागपुर के गांव नक्की में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सब तहसील परागपुर को तहसील बनाने, डाडासीबा पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इसके साथ ही चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने का ऐलान किया। 

परागपुर (कांगड़ा)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को परागपुर के गांव नक्की में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सब तहसील परागपुर को तहसील बनाने, डाडासीबा पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इसके साथ ही चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ेंः-सुख-आश्रय योजना में अब कमरे के किराये और हॉस्टल की सुविधा भी देगी हिमाचल सरकार


इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने 11.32 करोड़ रुपये की लागत से बने मंडवारा से करोल वाया चानौरिया बस्ती, बाबा बालोतू मंदिर, सुकर और डाडरी संपर्क मार्ग एवं नलसुहा खड्ड पर बने सेतु मार्ग (कौजवे), लगबलियाना और सेहरी खड्ड पर बनी से परागपुर वाया दंगरासिद्ध सड़क पर निर्मित दो पुलों का उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कड़ोहा, चलाली, समनोली पटवार सर्किल को देहरा तहसील से परागपुर के साथ मिलाने की घोषणा की।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल प्रदेश में सरकार का बड़ा कदम, लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल


उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ को दोबारा शुरू करने, डाडासीबा कॉलेज के लिए एक करोड़, कोटला कॉलेज के लिए तीन करोड़ और रक्कड़ कॉलेज के लिए छह करोड़, संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा के लिए एक करोड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलेटी के लिए 25 लाख, एएचसी सलेटी के लिए 20 लाख, फार्मेसी कॉलेज कूहना में अकादमिक ब्लॉक के लिए दो करोड़, आईटीआई टैरेस के लिए एक करोड़ रुपये देने का भी ऐलान किया।

यह भी पढ़ेंः-सात हजार महिलाओं को घर बनाने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख देगी हिमाचल सरकार


तीन कॉलेजों में शुरू होंगी बीबीए और बीसीए की कक्षाएं

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को परागपुर के गांव नक्की में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सब तहसील परागपुर को तहसील बनाने, डाडासीबा पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इसके साथ ही चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने का ऐलान किया। 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रक्कड़ कॉलेज, कोटला बेहड़ कॉलेज और डाडासीबा कॉलेज में बीबीए व बीसीए की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नलसूआ और कलोहा में अगले सत्र से साइंस और कॉमर्स कक्षाएं आरंभ करने का ऐलान किया। परागपुर पीएमसीएच का नया भवन के लिए धन उपलब्ध करवाने और पठानकोट-चिंतपूर्णी बस सेवा को बहाल करने, टैरेस-शिमला वाया कोटला रात्रि बस सेवा शुरू करने और शिमला परागपुर बस सेवा को स्यूल खड्ड तक करने की भी बात कही।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Weather : हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी

 

शगुन योजना के लाभार्थियों को दिए 31-31 हजार के चेक

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को परागपुर के गांव नक्की में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सब तहसील परागपुर को तहसील बनाने, डाडासीबा पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। इसके साथ ही चामुखा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने का ऐलान किया। 

उन्होंने कोटला बेहड़ के तहत सड़कें बनाने को भी उचित धन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शगुन योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किए। उन्होंने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये की योजनाएं पौंग बांध क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित हैं। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।