शिमला-मटौर NH पर ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर मौत, आधी रात तक हंगामा
ज्वालामुखी। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी उपमंडल में शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। भड़ोली चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान भड़ोली निवासी सन्नी चौधरी (34) के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे और किसी काम से भड़ोली बाजार से अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ़्तार बहुत तेज़ थी और टक्कर के बाद शव की पहचान भी मुश्किल थी, जिसके बाद स्कूटी नंबर की मदद से उनकी पहचान की जा सकी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। सुरक्षा व्यवस्था और बार-बार होने वाले हादसों को लेकर गुस्साए लोगों ने तुरंत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर "SDM ज्वालामुखी मुर्दाबाद" के नारे भी गूंज उठे, जिससे माहौल काफी गरमा गया।
करीब 40 मिनट तक शिमला-मटौर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। लोगों की मांग थी कि जब तक आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार नहीं होता, वे सड़क नहीं खोलेंगे।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता रमेश धवाला
घटना के बाद भाजपा नेता रजनीश धवाला मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। धवाला ने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा, "मैं भी आपका बेटा हूं, आपके दुख में पूरी तरह साथ खड़ा रहूंगा और इस परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।" उनके समझाने के बाद जाम खुलवाया जा सका।
डीएसपी ज्वालामुखी बोले, चालक गिरफ्तार
डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से भड़ोली चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्थायी व्यवस्था करने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के जानलेवा हादसे न हों।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।

