आईटीआई शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू 26 सितम्बर को, 50 पदों पर होगी भर्ती
बद्दी की कम्पनी अपने यहां रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए लेगी इंटरव्यू
शाहपुर। रोजगार की है दरकार तो 26 सितम्बर को पधारें आईटीआई शाहपुर के द्वार। जी हाँ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में 26 सितम्बर को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस दिन जीएमपी टेक्निकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी अपने यहां रिक्त चल रहे 50 पदों को भरने के लिए आईटीआई शाहपुर में दस्तक देगी। धयान रहे कि इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने टर्नर, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कारपेंटर आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।
उक्त जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 26 सितंबर 2022 को जीएमपी टेक्निकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड बद्दी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। कंपनी 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप के तौर पर रखेगी उसके उपरांत उन्हें 11,200 रुपए इन हैंड और 9,000 रुपए ओवर टाइम का मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी नियमित भी कर सकती है। इसके साथ-साथ चयनित अभ्यार्थियों को कूल एनवायरनमेंट, सब्सिडाइज कैंटीन और ओवरटाइम की सुविधा मिलेगी। इसके साथ-साथ डे- नाइट शिफ्ट 8 घंटे के और 4 घंटे ओवरटाइम के मिलेंगे। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2016 से 2022 तक हों (एससीवीटी - एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी फार्मासिटीकल बायोटेक, हेल्थ केयर, केमिकल तथा दवाइयों का कार्य करती है और इसके साथ-साथ डिजाइन इंजीनियरिंग का भी कार्य करती है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।