डीजल - पेट्रोल के रेट कम होने पर घटने लगे सब्जियों के Prices
हमीरपुर । प्रदेश भर में पेट्रोल व डीजल के दाम (Prices) कम होने से सब्जियों के दामों में भी गिरावट आई है। मटर, गोभी व गाजर इत्यादि सब्जियों के दामों में 20 रुपए की कमी दर्ज की गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि और सब्जियों के दाम (Prices) अभी और कम होंगे। क्योंकि सब्जियों के दामों ने गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों की मुश्किलें बढ़ाकर रख दी हैं। सब्जियों के दाम (Prices) थोड़ा कम होने से लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं।
बता दें कि हमीरपुर (Hamirpur) जिला में इस हफ्ते पिछले हफ्ते के मुकाबले सब्जियों के दामों (Prices) में 15 से 20 रुपए की कमी दर्ज की गई है। बाजार में 180 रुपए तक बिकने वाला मटर बाजार में 160 से 100 रुपए तक में बिक रहा है। वहीं गोभी 80 रुपए से 60 रुपए और गाजर भी 80 रुपए से 55 रुपए तक पहुंच गई है। हमीरपुर शहर में आलू 20 रुपए, अरबी 25 रुपए, बंदगोभी 30 रुपए, बैंगन 30 रुपए, मूली 30 रुपए, कद्दू 35 रुपए, घीया 40 रुपए, डानी 40 रुपए, रामतोरी 40 रुपए, भिंडी 50 रुपए, प्याज 50 रुपए, खीरा 60 रुपए, टमाटर 70 रुपए और शिमला मिर्च 130 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। दुकानदार सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदकर बाजार में 10 से 15 रुपए मार्जन पर सब्जियां बेच रहे हैं। हालांकि कुछेक सब्जियों पर दुकानदार 25 से 30 रुपए भी कमा रहे हैं।
अगर सब्जी मंडी हमीरपुर (Hamirpur) की रेट लिस्ट (Rate List) पर नजर दौड़ाई जाए, तो आलू 15 से 16 रुपए, पहाड़ी आलू 24 से 25 रुपए, प्याज 33 से 36 रुपए, गोभी 50 से 52 रुपए, बंदगोभी 22 से 24 रुपए, शिमला मिर्च 80 से 100 रुपए, घीया 30 से 35 रुपए, करेला 45 से 50 रुपए, भिंडी 40 से 42 रुपए, रामतोरी 35 से 40 रुपए, टमाटर 50 से 53 रुपए, मूली 22 से 23 रुपए, गाजर 40 से 43 रुपए, खीरा 38 से 45 रुपए, बैंगन 20 से 25 रुपए, फ्रासबीन 75 से 80 रुपए, मटर 120 से 145 रुपए, कद्दू 28 से 30 रुपए, घंडयाली 18 से 20 रुपए, अरबी 17 से 18 रुपए, जिमीकंद 30 से 35 रुपए, पालक 20 से 25 रुपए, साग 20 से 22 रुपए, मैथी 40 से 50 रुपए,सौंफ 12 से 15 रुपए, धनिया 13 से 15 रुपए, हरी मिर्च 40 से 45 रुपए, नींबू 45 से 50 रुपए, अदरक 40 से 45 रुपए, लहुसन 75 से 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पड़ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद यही जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों (Prices) में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः- Hamirpur जिला को मिले 62 नए पटवारी, खाली पड़े पटवारघरों में करेंगें ज्वाइनिंग
दुकानदारों ने मनमर्जी से लगा रखी है रेट लिस्ट ( Rate List)
हमीरपुर (Hamirpur) शहर में अधिकतर सब्जी विक्रेताओं ने मनमर्जी की रेट लिस्ट (Rate List) लगा रखी हैं। किसी की रेट लिस्ट (Rate List) उल्टी पड़ी है, तो किसी ने छुपाकर रखी है या फिर किसी ने रेट लिस्ट (Rate List) में इतने छोटे अक्षर लिखे हैं, कि ग्राहक सही ढग़ से पड़ नहीं सकता। ऐसे में लोग भी सही रेट लिस्ट (Rate List) न होने से हर दिन परेशान हो रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि रेट लिस्ट (Rate List) दुकानों के ठीक सामने बड़े अक्षरों में रखी हो, तो उन्हें भी सामान खरीदने में आसानी होगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।