भोरंज उपमंडल के राज कुमार उर्फ राजन शर्मा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयनित

भोरंज उपमंडल के बधानी गांव से संबंध रखने वाले राज कुमार जिन्हें राजन शर्मा के नाम से सब जानते हैं वे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। राज कुमार उर्फ राजन शर्मा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।
 | 
rajan sharma
हमीरपुर । हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के बधानी गांव से संबंध रखने वाले राज कुमार जिन्हें राजन शर्मा के नाम से सब जानते हैं वे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। राज कुमार उर्फ राजन शर्मा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। वर्ष 2020 से युवक मंडल बधानी नोडल क्लब के प्रधान पद  के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
बताते चलें कि राज कुमार एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले युवा हैं। राज कुमार के पिता पेशे से ड्राइवर हैं, माता की मृत्यु के बाद इनका पालन पोषण  दादी अमरो देवी द्वारा किया गया।  राज कुमार ने  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बधानी से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात स्नातकोत्तर की पढ़ाई  श्रीविश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय चकमोह से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एम ए संस्कृत की। 2022 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की। स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन से बी एड की पढ़ाई की । वर्तमान समय में कमीशन की तैयारी कर रहे है।  राज कुमार  विद्यालय स्तर से ही सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहते । विद्यालय स्तर में भारत स्काउट एंड गाइड में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किया
   राज कुमार रक्तदान के क्षेत्र में 2020 से काम कर रहे हैं। युवाओं के सहयोग से अभी तक 60 के आस पास रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके  हैं व स्वयं 21 बार रक्तदान कर चुके हैं। कोरोना काल में सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण,बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों को व कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिदिन की उपयोगी वस्तुएं पहुंचाना, फल वितरण करना, मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार इन सभी में अहम भूमिका निभा चुके हैं। राज कुमार ने पहले स्वयं मरणोपरांत अंगदान का फार्म भरा व लोगों को इसके लिए जागरूक कर इस फॉर्म को भरवाया।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।