Hamirpur के मोहित वर्मा बने नौ-सेना में सब-लैफटिनैंट
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) मुख्यालय के साथ लगती पंचायत बल्ह के मोहित वर्मा (Mohit Verma) इंडियन नेवी में कमीशन (Commission Scheme in Indian Navy) पास कर सब- लेफ्टिनेंट बन गए हैं। नेवल अकादमी इजिमला ,केरल में पासिंग परेड के दौरान इनके माता-पिता भी उपस्थित रहे । इन्होंने अपने स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल (Army School) से व ग्रेजुएशन हैदराबाद से की ।
मोहित वर्मा (Mohit Verma) के पिता राजेश कुमार वर्मा (Rajesh Kumar Verma) भी भारतीय सेना में सूबेदार -मेजर के पद पर सेना में सेवाएं दे रहे हैं । मोहित वर्मा (Mohit Verma) की माता सीमा वर्मा (Seema Verma) एक शिक्षित ग्रहणी हैं ।मोहित वर्मा के दादा व उनके पिता भी भारतीय सेना (Indian Army) में अपनी सेवाएं दे चुके हैं , इस तरह से मोहित वर्मा परिवार की चौथी पीढ़ी से हैं जो कि भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी बन गए हैं ।
यह भी पढ़ेंः- ब्रेकिंग : समीरपुर के PNB ब्रांच में हेड कैशियर ने विभिन्न खातों से निकले 9 लाख 73 हजार रूपए, FIR दर्ज
इनके दादा पूर्व सैनिक प्रकाश चंद व दादी विमला देवी ने बताया कि उन्हें इस बात का असीम गर्व है कि उनका बेटा सेना में सूबेदार -मेजर है और पौत्र मोहित वर्मा भी सब -लेफ्टिनेंट बन गया है । बल्ह पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद व उपप्रधान देशराज ने कहा कि मोहित वर्मा का नौसेना में सब-लैफटिनैंट बनना उनके व इलाका वासियों के लिए गौरव की बात है तथा इस समाचार से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।