Himachal News : हमीरपुर जिला मुख्यालय में 95 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आठ मंजिला बस अड्डा
हमीरपुर । हमीरपुर जिला मुख्यालय में बस अड्डे के निर्माण की लागत अब 55 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये कर दी गई है। इस परियोजना के तहत अब पांच मंजिलों की जगह आठ मंजिलों वाला भवन बनाया जाएगा। भवन में पार्किंग के साथ-साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी तैयार किया जाएगा, जिससे यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी होगी। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने सोमवार को सर्किट हाउस, हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा और यातायात की व्यवस्था में सुधार आएगा।
दिवाली के बाद जोलसप्पड़ में शिफ्ट होगा मेडिकल कॉलेज
भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि दिवाली के बाद मेडिकल कॉलेज को जोलसप्पड़ स्थित नवनिर्मित परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है, और जल्द ही स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि जोलसप्पड़ में सरकारी नर्सिंग कॉलेज और कैंसर एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना के लिए काम शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपये की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) भी तैयार की गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर सुधार होने की उम्मीद है।
हमीरपुर में हेलिपैड, चिल्ड्रन पार्क और अन्य विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुए 20 करोड़ रुपये
विधायक सुरेश कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हमीरपुर में हेलिपैड के निर्माण के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस मिल चुकी है, जिससे हेलिपैड का निर्माण कार्य अब शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमीरपुर के सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत वार्ड नंबर 10 में एक भव्य चिल्ड्रन पार्क भी तैयार किया जाएगा, जिससे बच्चों और परिवारों के लिए एक आकर्षक स्थल का निर्माण होगा।
विधायक ने यह भी जानकारी दी कि हमीरपुर में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे शहर की सड़कों और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। इसके अलावा, हमीरपुर को नगर निगम और भोरंज को नगर परिषद बनाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। नागरिक अस्पतालों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श औषधालय भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं लखनपाल : सुरेश
भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में असफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनपाल को याद करना चाहिए जब वह कांग्रेस में थे, उस समय उन्होंने खुद कहा था कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। विधायक सुरेश कुमार ने सवाल उठाया कि लखनपाल उस समय झूठ बोल रहे थे या अब, जब वह भाजपा में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लखनपाल अब भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश, और ब्लॉक भोरंज के अध्यक्ष विजय बन्याल भी मौजूद रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।