Cash Seize : पालमपुर के व्यक्ति की गाड़ी से हमीरपुर में 68.68 लाख बरामद

हमीरपुर सदर पुलिस (Hamirpur Police) ने पालमपुर निवासी एक व्यक्ति से 68.68 लाख रुपये बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति इन रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।
 | 
हमीरपुर सदर पुलिस (Hamirpur Police) ने पालमपुर निवासी एक व्यक्ति से 68.68 लाख रुपये बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति इन रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके चलते हमीरपुर पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी और नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है। पालमपुर निवासी अपनी गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था।  Hamirpur police seize rs 68.68 lakh cash from car

हमीरपुर। हमीरपुर सदर पुलिस (Hamirpur Police) ने पालमपुर निवासी एक व्यक्ति से 68.68 लाख रुपये बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति इन रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके चलते हमीरपुर पुलिस ने व्यक्ति की गाड़ी और नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है। पालमपुर निवासी अपनी गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः-हमीरपुर के नादौन में दूषित जल पीने से 535 लोग बीमार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने रिपोर्ट मांगी

इस दौरान हमीरपुर के चौकी जंबाला में पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 68.68 लाख रुपए बरामद किए गए। वर्तमान में सरिया कारोबारियों पर भी पुलिस की कार्रवाई हो रही है। इस बीच अब हमीरपुर में भारी-भरकम नकदी बरामद होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः-Kullu News: टला बड़ा हादसा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने पालमपुर-हमीरपुर-सुजानपुर रोड पर चौकी जंबाला में नाका लगा रखा था। इसी दौरान दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाला पालमपुर निवासी शख्स अपने परिवार के साथ बीड़ बगेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने आया था और अपने परिवार के साथ गाड़ी में चंडीगढ़ लौट रहा था। पुलिस ने जब उसकी गाड़ी को रोक तलाशी ली तो 68.68 लाख रुपये कैश बरामद किया।

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां, OBC महासभा बोली-पंक्तियों को सुधारा जाए

उक्त व्यक्ति कैश के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है, जिस वजह से पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया है। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से यह कैश बरामद किया गया है उसका मालिक कैश के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है। सीआरपीसी 102 के तहत कार्रवाई करते हुए कैश को सीज कर लिया गया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।