Hamirpur News : एनआईटी हमीरपुर में सहपाठी ने वीडियो कॉल पर की छात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी, छात्र निष्कासित
हमीरपुर । एनआईटी हमीरपुर में बुधवार देर रात एक बड़ी घटना के बाद छात्राओं ने कैलाश हॉस्टल के बाहर जमकर हंगामा किया। एक बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा को कथित तौर पर वीडियो कॉल के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद नाराज छात्राएं हॉस्टल के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईटी प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया है।
इस घटना के बाद एनआईटी हमीरपुर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन जब वे शांत नहीं हुईं, तो सदर थाना हमीरपुर को सूचित किया गया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संस्थान प्रबंधन के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। देर रात करीब दो बजे मामला शांत हो पाया। वीरवार को पीड़ित छात्रा ने पुलिस को लिखित में शिकायत सौंपी, जिसमें उसने बताया कि आरोपी सहपाठी पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
छात्रा की शिकायत के अनुसार, आरोपी छात्र ने हाल ही में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र से पूछताछ की है। इस संबंध में एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
उधर, एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार अर्चना नानोटी ने कहा कि प्रबंधन ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए आरोपी छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया है, जिससे अन्य छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखा जा सके। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।