Hamirpur News : बिजली बिल नहीं भर रहे उपभोक्ता, 7 करोड़ 75 लाख बकाया

हमीरपुर जोन में बिजली बोर्ड की स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है। बोर्ड पहले से ही घाटे में चल रहा है, और अब सरकारी विभागों और उपभोक्ताओं द्वारा बिलों की अदायगी न होने से उसकी वित्तीय परेशानियां और बढ़ गई हैं।
 | 
Photo : बिजली बिल ( Bijali bill)

हमीरपुर ।   सरकारी विभागों और उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बकाया तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे बिजली बोर्ड पर वित्तीय दबाव बढ़ रहा है। आमतौर पर बिजली बोर्ड आम उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए सख्त कदम उठाता है, जैसे नोटिस जारी करना या बिजली काट देना। हालांकि, कई सरकारी विभागों के मामले में यह सख्ती नहीं दिखाई जाती, जिससे बकाया बिलों की समस्या गंभीर होती जा रही है। 

हमीरपुर जोन में बिजली बोर्ड की स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है। बोर्ड पहले से ही घाटे में चल रहा है, और अब सरकारी विभागों और उपभोक्ताओं द्वारा बिलों की अदायगी न होने से उसकी वित्तीय परेशानियां और बढ़ गई हैं। अगर सरकारी विभागों की बिजली काटी जाती है, तो इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा, जिससे बोर्ड एक दुविधा में फंसा हुआ है। हमीरपुर जोन के उपभोक्ता 7 करोड़ 75 लाख रुपये के बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर रहे हैं।  इससे बिजली बोर्ड का उपभोक्ताओं पर साल-दर साल बकाया बिलों का भार बढ़ता ही जा रहा है।

हमीरपुर जोन में करीब 2 लाख 51 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें घरेलू, गैर घरेलू और सरकारी विभाग शामिल हैं। इनमें से घरेलू उपभोक्ताओं पर 1 करोड़ 70 लाख रुपये का बकाया है। सरकारी विभाग भी बिलों का भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं, जिससे बोर्ड को दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हमीरपुर जोन में बिजली बोर्ड के बकाया बिलों में सबसे अधिक देनदारी सरकारी विभागों पर है, जिनमें प्रमुख रूप से जल शक्ति विभाग और राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

जल शक्ति विभाग पर 1 करोड़ 83 लाख रुपये का बकाया है, जबकि राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पर 1 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है। यह स्थिति हमीरपुर जोन के नादौन, ज्वालामुखी, बड़सर, हमीरपुर और सुजानपुर क्षेत्रों में और भी गंभीर होती जा रही है। इन क्षेत्रों में सरकारी विभागों के अलावा अन्य उपभोक्ताओं के बकाया बिल भी बिजली बोर्ड के लिए चुनौती बने हुए हैं। सरकारी विभागों की ओर से समय पर बिलों का भुगतान न होने के कारण बोर्ड की वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।


 

उधर, बिजली बोर्ड हमीरपुर जोन के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर ने बताया कि जोन के अंतर्गत कुल 2 लाख 51 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से कई उपभोक्ता अपने बिल नियमित रूप से अदा करते हैं, लेकिन जो उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करते, उनके बिजली मीटर अस्थायी रूप से काट दिए जाते हैं। सरकारी विभागों की ओर से बिजली बिलों की अदायगी लंबित होने पर भी उनसे लगातार पत्राचार किया जाता है ताकि बकाया राशि की वसूली की जा सके। आशीष कपूर ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें ताकि बोर्ड पर वित्तीय दबाव कम हो सके और सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।