बीबीएन मॉडल स्कूल चकमोह में स्कूल स्टाफ ने किया पौधारोपण

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए विशेष पौधा रोपण अभियान के अंतर्गत बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह में स्कूल स्टाफ द्वारा स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया। 
 | 
स्कूल परिसर में पौधा रोपण

बड़सर ।  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए विशेष पौधा रोपण अभियान के अंतर्गत बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह में स्कूल स्टाफ द्वारा स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया गया।  जिसमें स्कूल स्टाफ ने चंदन, बिल, नीम, आमला, अर्जुन सहित अन्य औषधीय पौधे लगाए गए। इस अभियान में स्कूल के स्टाफ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व पौधे लगाए।

 

 

 

 

 

 

 


वहीं स्कूल के मुख्याध्यापक राजिंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल परिसर में जो पौधे लगाए गए हैं, उनके प्रत्येक पौधे की जिम्मेवारी और देख रेख व्यक्तिगत आधार पर अध्यापकों को दी गई है ताकि ये पौधे जीविंत रहें।

 

यह भी पढ़ेंः-     अल्प अवधि कोर्सो पर खर्च किए जा रहे 3 करोड़ रुपये : नवीन शर्मा कौशल

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों में करतार सिंह, चतर सिंह, नीरज शर्मा, लता शर्मा, कमलजीत, नीलम कुमारी, निर्मला कुमारी, लता कुमारी, अंजना शर्मा, सुनीता कुमारी, कोयला कुमारी, अंजना ठाकुर, बवली कुमारी व सुमित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।