नादौन (Nadaun) में अंग्रेजी शराब (English Sharab) की 170 पेटियां बरामद
हमीरपुर । आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise & Taxation Department) और नादौन पुलिस (Nadaun Police) ने स्थानीय कस्बे में एक वाहन से अवैध शराब (Sharab) की 170 पेटियां बरामद की हैं। इस शराब (Sharb) की कीमत करीब दस लाख (Ten Lakh) रुपये बताई जा रही है।
सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कराधान नूतन महाजन (Nutan Mahajan) तथा सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी डेविड की अगुवाई में विभाग की टीम तथा पुलिस टीम ने कांगड़ा (Kangra) से हमीरपुर (Hamirpur) की ओर आ रही पिकअप को नादौन (Nadaun) त्रिमूर्ति मार्केट के निकट जांच के लिए रोका। जब वाहन में बैठे चालक व अन्य व्यक्ति को दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो उनके पास जिला हमीरपुर (Hamirpur) में शराब लाने के उचित दस्तावेज नहीं थे।
जिसके चलते आरोपियों को वाहन सहित पुलिस थाना नादौन (Police Station Nadaun) में ले जाया गया। जहां वाहन से 140 पेटी अंग्रेजी शराब (English Sharab) (पूरी बोतल) तथा 30 पेटी क्वार्टर और अधिया अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद की गई शराब (Sharab) में रॉयल स्टैग व्हिस्की की 70 पेटी, व्हाइट एंड व्लयू व्हिस्की की 5 पेटी , सोलन नं0 1 व्हिस्की की 5 पेटी, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की 5 पेटी, मैकडेवेल नं0 1 व्हिस्की की 80 पेटी एवं ऑल सीजन व्हिस्की की 5 पेटी हैं।
यह भी पढ़ेंः- जलशक्ति विभाग बड़सर (IPH Department Barsar) में स्वीकृत निर्माण योजनाओं की हायर अर्थोरिटी ने की जांच शुरू
सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कराधान नूतन महाजन (Nutan Mahajan) ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा (SP Akriti Sharma) ने कहा कि पुलिस ने खेप बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- मंडी लोकसभा सीटः अब तक BJP के हाथ सिर्फ पांच बार लगी जीत, 12 बार कांग्रेस ने मारी बाजी
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।