Hamirpur : तकनीकी स्टाफ में होगी पूर्व सैनिकों की नियुक्ति, कॉल लेटर जारी

सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक  (Sainik Welfare Department Of Director) ब्रि. (रि.) एमएस शर्मा  (MS Sharma) ने कहा कि पात्र पूर्व सैनिकों  (Ex-Servicemen) को कॉल लेटर जारी किए हैं। जिन्हें कॉल लेटर नहीं मिले हैं, वह विभाग की वेबसाइट  (Website) पर अपना नाम देख सकते हैं।

 | 
.

हमीरपुर । सूबे में पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के कोटे से विभागों में तकनीकी (Technical) कर्मचारियों और अधिकारियों के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय के रोजगार (Sainik Welfare Department Directorate of Employment) सेल में 17 से 27 जनवरी तक साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Welfare Department) ने कॉल लेटर जारी कर दिए हैं।


सैनिक कल्याण विभाग (Sainik Welfare Department)  इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्यूनिकेशन, जेई (ऑटो मोबाइल), मेकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर, वायरलेस ऑपरेटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, डीजल मेकेनिक, मेकेनिक रेफ्रिजरेटर और एसी, मोटर मेकेनिक, लाइनमैन, पलंबर, कारपेंटर, पेंटर, ऑटो मोबाइल इलेक्ट्रीशियन, इलेट्रकॅनिक मेकेनिक, ट्रेड्समैन फिटर, पंप ऑपरेटर, इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियर, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, रेडियो ऑपरेटर, बी कॉम, एम कॉम, बीएससी और एमएसी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेगा।

यह भी पढ़ेंः-   अटल आदर्श विद्यालय स्थापना को गति दे सरकार : TGT संघ


कॉल लेटर पर अभ्यर्थियों को उनके साक्षात्कार की तिथि और समय भेज दिया है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक (Sainik Welfare Department Of Director) ब्रि. (रि.) एमएस शर्मा (MS Sharma) ने कहा कि पात्र पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को कॉल लेटर जारी किए हैं। जिन्हें कॉल लेटर नहीं मिले हैं, वह विभाग की वेबसाइट (Website) पर अपना नाम देख सकते हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।