हिमाचल में डबल अटैक, 14 नवंबर तक खिली रहेगी धूप पर कड़ाके की ठंड बरकरार
शिमला/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में भले ही आगामी सप्ताह तक मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का डबल अटैक जारी है। जहां एक ओर लगातार धूप खिलने से दिन के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज हो रही है, वहीं लाहौल-स्पीति सहित तीन प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम पारा अभी भी माइनस में बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 14 नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है, जिसके चलते कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक इजाफा होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने पुष्टि की है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होगा।
साफ मौसम के बीच कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति, कुफरी, कसौली और नारकंडा जैसे पर्यटन स्थलों पर दोपहर में तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज हो रही है। इसी के कारण पर्यटक बर्फबारी वाले स्थानों (स्नो अपॉइंट) पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।
हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंड का प्रचंड प्रकोप अभी भी जारी है, खासकर ऊपरी इलाकों और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में, जहां बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं।
लाहौल-स्पीति में डीप फ्रिज
ठंड की वास्तविक स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के 19 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। लाहौल-स्पीति के तीन स्थानों पर तो पारा शून्य से नीचे चला गया, जिनमें कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -2.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा, केलांग में – 2.0 डिग्री और ताबो में भी – 2.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री, जबकि प्रमुख शहरों में सुंदरनगर में 8.5 डिग्री, भुंतर में 6.1 डिग्री, और पालमपुर में 7.0 डिग्री रहा। पर्यटन स्थलों की बात करें तो मनाली में 4.1 डिग्री, कुफरी में 8.1 डिग्री, सोलन में 7.5 डिग्री और नारकंडा में 6.0 डिग्री पारा दर्ज किया गया। ऊना, नाहन और बिलासपुर जैसे निचले क्षेत्रों में भी ठंड महसूस की जा रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।

