श्री मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से होगी शुरू, चम्बा से भरमौर का हेलिकॉप्टर किराया ₹25,000
चम्बा। उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा (Shri Manimahesh Yatra) की तैयारियों के संबंध में जिला मुख्यालय चम्बा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त चम्बा (Deputy Commissioner Chamba) मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मणिमहेश यात्रा के दौरान प्रशासनिक दायित्वों और श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में कानून व्यवस्था (Law and Order), सड़कों की मरम्मत (Road Repair), परिवहन सुविधा (Transport Facilities), यातायात और पार्किंग प्रबंधन (Traffic and Parking Management), सफाई व्यवस्था (Sanitation), श्रद्धालुओं के पंजीकरण (Pilgrim Registration), भोजन और रहने की व्यवस्था (Accommodation and Food), जलापूर्ति (Water Supply), चिकित्सा सुविधा (Medical Facilities), विद्युत और ऊर्जा आवश्यकताओं (Electricity and Energy Needs), दूरसंचार और सूचना प्रणाली (Telecommunication and Information System), संभावित आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों के अलावा पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार किया गया।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि गत वर्ष के अनुभवों के आधार पर इस वर्ष सेवाओं में और भी सुधार किया जाएगा।
मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से मणिमहेश और चम्बा से भरमौर के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग (Online Helicopter Booking) के माध्यम से हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भरमौर से मणिमहेश का एक तरफा किराया ₹3875 और चम्बा से भरमौर का ₹25,000 निर्धारित किया गया है। प्रशासन द्वारा टैक्सी (Taxi), घोड़ा (Horse), खच्चर (Mule), ठहरने (Accommodation) और भोजन के लिए दरें तय की गई हैं।
विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर 12 जनरेटर (Generators) स्थापित किए जाएंगे, और 600 कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जलापूर्ति के लिए 208 नल लगाए जाएंगे, और स्वच्छता बनाए रखने के लिए 100 सफाई कर्मचारी (Sanitation Workers) तैनात किए जाएंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।