HPSCB गरोला ने पिली में लगाया वित्तीय जागरूकता शिविर
गरोला। हि. प्र. राज्य सहकारी बैंक (HPSCB) की शाखा गरोला ने ग्राम पंचायत गरोला के पिली गांव में जागरुकता शिविर लगाया। यह शिविर नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एफडीएलसी (वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम) के तहत आयोजित किया। इसमें पिली के अलावा आसपास के गांवों के लगभग 60-70 लोगों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः-HP Cabinet Decisions: 35 हजार कर्मचारियों को उच्च वेतनमान का लाभ, दो साल का राइडर हटा
बैंक कर्मचारी अनिक कौशल और संदीप कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को आरडी, एफडी, जेएलजी, सेल्फ हेल्प ग्रुप, मोबाइल बैंकिंग और कैशलैस बैंकिंग, हिम पैसा ऐप, PMSBY व PMJJBY की जानकारी दी।
इसके साथ ही लोगों को ऋण योजनाओं में वाहन ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऋण, मुद्रा ऋण पीएमईजीपी ऋण के प्रति भी जागरुक किया, ताकि लोग ऋण लेकर अपना स्वरोजगार अथवा कार्य कर सकें।
यह भी पढ़ेंः-खेलों का हब बनेगा हमीरपुर, हिमाचल होगा नम्बर 1 राज्य: अनुराग ठाकुर
शिविर में बैंक की ओर से बीमा योजना के अंतर्गत 4-4 PMSBY और PMJJBY के प्रपोजल स्वीकृत किए। इसके अलावा 5 एटीएम प्रपोजल और 10 "हिम पैसा एप" के प्रपोजल स्वीकृत किए गए। शिविर में कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।