भरमौर : एसडीएम ने विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

शीत ऋतु के दृष्टिगत जनजातीय उपमंडल भरमौर में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने को लेकर  एसडीएम असीम सूद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । 
 | 
photo sdm

भरमौर ।  शीत ऋतु के दृष्टिगत जनजातीय उपमंडल भरमौर में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने को लेकर  एसडीएम असीम सूद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।  बैठक में स्वास्थ्य , विद्युत, लोक निर्माण ,जल शक्ति , परिवहन ,दूरसंचार और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े  : -   बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस पर Aस्पताल साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने की 2188 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच : अंकुश दत्त शर्मा  

आगामी मौसम के पूर्वानुमान के दृष्टिगत भारी बर्फबारी की संभावनाओं के तहत एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने यह निर्देश भी दिए आवश्यक उपकरणों का कार्यशील होना सुनिश्चित बनाया जाए ।  उन्होंने खंड स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति की उपलब्धता बनाए रखने और आशा वर्कर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए उचित प्रबंध व्यवस्था रखने को कहा । 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर एसडीएम ने संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए ।  उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित बनाई जाए ।  बैठक में दूरसंचार सेवाओं के बेहतर प्रबंधन को लेकर भी निर्देश जारी किए गए ।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।