सीधा लैपटॉप नहीं, छात्रों को हिमाचल सरकार देगी 16,000 रुपये का वाउचर; जानें योजना में क्या बदला

सुक्खू सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की योजना में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव किया है।
 | 
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की योजना में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब छात्रों को सीधे लैपटॉप या टैबलेट नहीं दिए जाएंगे, बल्कि उनकी पसंद का गैजेट खरीदने के लिए 16,000 रुपये मूल्य के वाउचर दिए जाएंगे।    इस प्रक्रिया को 31 दिसंबर 2025 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसके बाद स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।   हिमाचल मेधावी छात्र लैपटॉप योजना  सुक्खू सरकार वाउचर योजना  HPBOSE 10वीं 12वीं लैपटॉप  मेधावी छात्र सम्मान हिमाचल  रोहित ठाकुर शिक्षा विभाग  ₹16000 लैपटॉप वाउचर हिमाचल  HPU मेधावी छात्र सम्मान हिमाचल मेधावी छात्र लैपटॉप योजना  Himachal Meritorious Student Laptop Yojana   सुक्खू सरकार वाउचर योजना Sukhu Sarkar Voucher Yojana  एचपी 10वीं 12वीं लैपटॉप वाउचर HP 10th 12th Laptop Voucher  मेधावी छात्रों को 16000 रुपये Meritorious Students Rs 16000  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर गैजेट Education Minister Rohit Thakur Gadget  एचपीयू मेधावी छात्र पुरस्कार HPU Meritorious Student Award  लैपटॉप के बजाय वाउचर हिमाचल Voucher instead of Laptop Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की योजना में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब छात्रों को सीधे लैपटॉप या टैबलेट नहीं दिए जाएंगे, बल्कि उनकी पसंद का गैजेट खरीदने के लिए 16,000 रुपये मूल्य के वाउचर दिए जाएंगे।

इस प्रक्रिया को 31 दिसंबर 2025 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसके बाद स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

पहले की सरकारों में विभाग खुद लैपटॉप या टैबलेट खरीदकर छात्रों को वितरित करता था, जिससे कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) को लेकर छात्रों में असंतोष रहता था। सुक्खू सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए नया तरीका अपनाया है..

  • 16,000 का वाउचर : वित्तीय वर्ष 2023-24 के लगभग 10,000 मेधावी छात्रों को 16,000 रुपये की कीमत के वाउचर दिए जाएंगे।

  • पसंद का गैजेट : छात्र इस वाउचर का उपयोग करके अपनी पसंद का कोई भी गैजेट (लैपटॉप या टैबलेट) खरीद सकेंगे।

  • महंगा खरीदने का विकल्प : यदि छात्र इससे अधिक कीमत का, यानी बेहतर कॉन्फिगरेशन वाला लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो वे वाउचर की राशि का उपयोग करने के बाद शेष राशि का भुगतान खुद कर सकते हैं।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने कहा कि “मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान के तौर पर लैपटॉप-टेबलेट खरीद के लिए 16-16 हजार के वाउचर दिए जाएंगे। 10 हजार मेधावियों का नाम इसके लिए चयनित किया गया है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है, दिसंबर महीने में इस सारी प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा।

आवेदन और वितरण प्रक्रिया

पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने का जिम्मा राज्य इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन को सौंपा गया है।

  1. ऑनलाइन आवेदन: मेधावियों को खरीद के लिए विभाग द्वारा तैयार किए गए पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

  2. गैजेट का चयन: जानकारी अपलोड होने के बाद छात्र अपनी पसंद के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का चयन कर सकेंगे।

  3. घर तक डिलीवरी: कंपनी कूरियर के माध्यम से गैजेट छात्र के घर तक पहुंचा देगी।

  4. कार्यक्रम का आयोजन: विभाग इन मेधावियों को सम्मानित करने के लिए एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन भी करेगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।