चम्बा में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, सीएम जयराम करेंगे अध्यक्षता
शिमला। राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह 15 अप्रैल को इस बार चम्बा जिला में होगा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। हिमाचल दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर चुनावी साल को देखते हुए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने हिमाचल दिवस के समारोहों को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चम्बा शहर के चौगान मैदान में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
यह भी पढ़ेंः-Indian Army Recruitment: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया भी मुख्यमंत्री के साथ समारोह में मौजूद रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज किन्नौर के रिकांगपिओ, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर मंडी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी धर्मशाला, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा केलांग में हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-शादी के दो महीने बाद 20 वर्षीय नवविवाहिता ने कमरे में लगा लिया फंदा
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर हमीरपुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सोलन, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी नाहन, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बिलासपुर में आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल 1948 में 30 से अधिक छोटी बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया था। 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था।