Ukraine-Russia War: युक्रेन से स्वदेश लौटे हिमाचल के 17 छात्र, CM जयराम बोले-परिजन चिंता न करें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों से आज युक्रेन से सैंकड़ों भारतीय अपने वतन सुरक्षित पहुंचे हैं। इनमें हमारे हिमाचल के 17 बच्चे भी हैं, सभी का अभिनंदन।
 | 
रूस और युक्रेन में जारी जंग के बीच हिमाचल प्रदेश के 17 छात्र स्वदेश लौट आए हैं। 17 छात्रों के सुरक्षित स्वदेश लौटने के जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों से आज युक्रेन से सैंकड़ों भारतीय अपने वतन सुरक्षित पहुंचे हैं। इनमें हमारे हिमाचल के 17 बच्चे भी हैं, सभी का अभिनंदन। युक्रेन में फंसे बच्चों तथा परिजनों से आग्रह है कि चिंता न करें।" 

वेब टीम। रूस और युक्रेन में जारी जंग के बीच हिमाचल प्रदेश के 17 छात्र स्वदेश लौट आए हैं। 17 छात्रों के सुरक्षित स्वदेश लौटने के जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों से आज युक्रेन से सैंकड़ों भारतीय अपने वतन सुरक्षित पहुंचे हैं। इनमें हमारे हिमाचल के 17 बच्चे भी हैं, सभी का अभिनंदन। युक्रेन में फंसे बच्चों तथा परिजनों से आग्रह है कि चिंता न करें।" 


 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal CM Jairam Thakur) ने कहा है कि युक्रेन (Ukraine-Russia War) से स्वदेश लौटने वाले प्रदेश के सभी छात्रों को सरकार उनके घर तक पहुंचाएगी। सरकार छात्रों की घर पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था करेगी। सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। 


उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय की ओर से एचआरटीसी और एचपीटीडीसी की बसों में इन छात्रों को लाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक हिमाचल के लगभग 150 छात्रों के युक्रेन (Ukraine) में फंसे होने की जानकारी मिली है। इनमें से 17 शनिवार को स्वदेश लौट आए हैं। हालांकि वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या के बारे में सरकार के पास सही जानकारी नहीं है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यूक्रेन में हिमाचल के छात्रों के फंसे होने को लेकर विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। मुख्य सचिव की विदेश सचिव से भी बात हुई है। देश के वहां फंसे छात्रों को विशेष विमान से निशुल्क स्वदेश लाया जा रहा है। इनमें 17 छात्र हिमाचल के भी हैं। अभिभावकों ने भी केंद्र और राज्य सरकारों से उनके बच्चों को वापिस लेने की गुहार लगाई है।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।