Ukraine में फंसे सभी हिमाचलियों की सुरक्षित वापसी के सरकार कर रही प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के 7 छात्रों की जानकारी मिली है जो यूक्रेन में हैं, लेकिन संख्या अधिक भी हो सकती है, जिसकी जानकारी केंद्र सरकार के पास डिटेल में जानकारी है।
 | 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि हम अपनी ओर से और अच्छा प्रयास करेंगे। हम भाजपा को एक बार फिर से राज्य की सत्ता में वापस लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन में विपक्ष ने विधायकों की जासूसी से जुड़े मुद्दे को उठाया। इसके साथ ही बीते दिन ऊना में फैक्ट्री ब्लास्ट मामले को भी उठाया। सेशन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सदन के दौरान सार्थक, चर्चा हुई, लेकिन सदन में विपक्ष कुछ मुद्दों पर ऐसे चला गया जो सार्थक नहीं थे। उन्होंने युक्रेन में फंसे हिमाचलियों के बारे में भी जानकारी दी।


सदन में विधायकों की जासूसी कराए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की कोई जासूसी नहीं कराई। फिर भी यदि ऐसा हुआ है तो उस पर कार्यवाई होगी, लेकिन ये सिर्फ विपक्ष का भृम है। सदन की कार्यवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में विपक्ष के ही नेता नहीं बल्कि सरकार के अपने नेताओं की भी जासूसी CID से कराई जा रही है, जो बिल्कुल गलत है।


रूस यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के 7 छात्रों की जानकारी मिली है जो यूक्रेन में हैं, लेकिन संख्या अधिक भी हो सकती है, जिसकी जानकारी केंद्र सरकार के पास डिटेल में जानकारी है। केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सभी लोगों को सुरक्षति पहुंचाया जाएगा। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से वार्तालाप कर रही है। जितने भी लोग हैं अभी सुरक्षित हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।