ऊना के पंजोआ में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, दो की मौत, 50 घायल
ऊना। जिला ऊना के पंजोआ में मैड़ी मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में 42 वर्षीय जगतार सिंह और 40 वर्षीय राज कुमारी शामिल हैं और दोनों मृतक पंजाब के निवासी हैं। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अंब अस्पताल में घायलों का हाल भी जाना।
यह भी पढ़ेंः-Himachal : सीएम जयराम बोले केजरीवाल का स्वागत, वह मन की पूरी कर लें
डीसी ने कहा कि ट्रक प्रातः करीब 11.30 बजे पलटा और हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है। हादसे में घायल हुए 14 का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, जबकि बाकी 36 का उपचार अंब अस्पताल में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मृतकों के परिजनों व घायलों को रिलीफ मैनुअल के अनुसार फौरी सहायता प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-10 मार्च से होगा मैड़ी होली मेला, श्रद्धालु के लिए लंगर लगाने पर प्रतिबंध
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन 14 घायलों को प्रति व्यक्ति 2 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान कर दी गई है। जिलाधीश ने कहा कि श्रद्धालु मैड़ी मेला में शामिल होने के बाद वापस पंजाब के तरनतारन जा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह ट्रक पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।