जंगल में भड़की आग की चपेट में आया गांव, आठ घर जलकर राख

अभी हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से गर्मी का सीजन शुरू ही नहीं हुआ है कि जंगलों में आग भड़कने के मामले सामने आने लगे हैं।
 | 
अभी हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से गर्मी का सीजन शुरू ही नहीं हुआ है कि जंगलों में आग भड़कने के मामले सामने आने लगे हैं। शनिवार को हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर में जंगल में भीषण आग लग गई। जंगल में लगी आग गांवों तक पहुंच गई और इसकी चपेट में आने से आठ घर जलकर राख हो गए। यह आग रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लबाना सदाना के जंगलों में लगी थी। 

अभी हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से गर्मी का सीजन शुरू ही नहीं हुआ है कि जंगलों में आग भड़कने के मामले सामने आने लगे हैं। शनिवार को हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर में जंगल में भीषण आग लग गई। जंगल में लगी आग गांवों तक पहुंच गई और इसकी चपेट में आने से आठ घर जलकर राख हो गए। यह आग रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लबाना सदाना के जंगलों में लगी थी। 

यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः नए नियम और शर्तें लागू, इन 60+ वालों को नहीं मिलेगी पेंशन


बताया जा रहा है कि जंगल की आग गांव तक पहुंच गई और गांव के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे आठ घर जल गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रिहायशी इलाकों में फैली आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घरों और गांवों को इसकी चपेट में आने से बचा लिए। आग लगने से घरों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। आग गांव तक फैलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में AAP को बड़ा झटका, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने थामा BJP का दामन

लबाना सदाना पंचायता रामपुर से 45 किलोमीटर दूर है। लबाना सदाना के जंगल में शनिवार दोपहर करीब दो बजे आग लग गई। इसी दौरान तेज हवाएं चलने से आग तेजी से जंगल के साथ-साथ सदाना गांव तक पहुंच गई। लोग गांव में फैली आग को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तेज हवा के कारण आग ने गांव के कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को गांव में फैलने से रोका और काबू पाया।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल: AAP प्रदेश अध्यक्ष BJP में शामिल, सिसोदिया बोले- महिलाओं से करते थे गंदी बात


घटना की सूचना मिलते ही रामपुर से एसडीएम सुरेंद्र मोहन और डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर घटना स्थल के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही रामपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रवाना हुई। रामपुर से घटना स्थल की दूरी करीब 45 किलोमीटर होने से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही चारों घर जलकर राख हो गए। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत में 15-15 हजार का राहत राशि के साथ तिरपाल और कंबल भी वितरित कर दिए हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।