Himachal Budget Session: हिमाचल के हर जिले में खोले जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। सरकार नशे की रोकथाम के लिए प्रयासरत है।
 | 
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार नशे की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर नीति भी बनाई जा रही है। इस संबंध में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने सवाल किया था। बुटेल ने कहा कि उन्हें बताया गया है सरकार सिर्फ दो ही नशा मुक्ति केंद्र चला रही है और बहुत सारे नशा मुक्ति केंद्र निजी संस्थाएं चला रही है। उन्होंने पूछ कि कई केंद्रों में ड्रग्ज व प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा मिला है। सरकार ने इसे चेक करने और रोकने के लिए क्या प्रयास किए हैं। वहीं यह केंद्र कितना शुल्क लेते हैं। साथ ही सरकार आने वाले समय में प्रत्येक जिले में एक-एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने का विचार रखती है।

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सैजल ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार नशे की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। इसके लिए पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर नीति भी बनाई जा रही है। इस संबंध में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने सवाल किया था। बुटेल ने कहा कि उन्हें बताया गया है सरकार सिर्फ दो ही नशा मुक्ति केंद्र चला रही है और बहुत सारे नशा मुक्ति केंद्र निजी संस्थाएं चला रही है। उन्होंने पूछ कि कई केंद्रों में ड्रग्ज व प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा मिला है। सरकार ने इसे चेक करने और रोकने के लिए क्या प्रयास किए हैं। वहीं यह केंद्र कितना शुल्क लेते हैं। साथ ही सरकार आने वाले समय में प्रत्येक जिले में एक-एक नशा मुक्ति केंद्र खोलने का विचार रखती है।

इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव ने कहा कि प्रदेश में दो सरकारी और 77 गैर सरकारी नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं। कुछ केंद्रों में प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल और मारपीट के मामले सामने आए हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सभी 12 जिलों में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने के प्रयास करेंगे और इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों में सुधार लाने के लिए कुछ समय पहले उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा था। पत्र के जवाब में कहा गया है कि प्रदेश सरकार को इससे अवगत कराया गया है। उन्होंने पूछा कि इसको लेकर सरकार ने अभी तक क्या किया है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से आए इस तरह के पत्र की उन्हें जानकारी नहीं है।

वहीं, विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ठेके पर ठेके खोलती जा रही है। अगर सरकार इस तरह ठेके खोलती रही तो इससे पूरा समाज शराबी बन जाएगा। ठेके से गौवंश के लिए पैसा एकत्रित कर रहे हैं। सरकार जिस तर्ज पर प्रतिवर्ष गांव-गांव, राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य स्थानों में ठेके खोल रही है, क्या उसी तर्ज पर नशा मुक्ति केंद्र भी खोले जाएंगे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप तो ऐसे जाहिर कर रहे हैं कि आपके कार्यकाल में कोई ठेका नहीं खोला गया है। ठेकों के आबंटन को लेकर जितनी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार आपके कार्यकालों में हुआ है वह अपने आप में इतिहास है। उन्होंने कहा कि नशे की बुराई को रोकने के लिए जो भी कदम उठाने की आवश्यकता होगी, हमारी सरकार उठाने को तैयार है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।