हिमाचल में पारदर्शी होगी भर्तियां, बार कोड स्कैनिंग के बाद मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में अब भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। भर्ती के लिए राज्य चयन आयोग (Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog) ई-एडमिट कार्ड जारी करेगा। ई-एडमिट कार्ड पर बार कोड होगा। बार कोड और बायोमीट्रिक स्कैनिंग के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे। परीक्षा केंद्र के गेट पर क्यूआर कोड वाले एडमिट कार्ड को स्कैन कर किया जाएगा, जिससे कोई भी फर्जी प्रवेश पत्र लेकर नहीं आ सकेगा।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि नवगठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog) अपने कामकाज व कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और ग्रुप-सी पदों की भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित करेगा। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई है और भर्ती प्रक्रिया में योग्यता को प्राथमिकता प्रदान करने के साथ-साथ भ्रष्ट आचरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से चयन प्रक्रिया में उल्लेखनीय बदलाव किए जा रहे हैं।
सीएम सुक्खू ने कहा कि आयोग अन्य राज्यों के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित करेगा। हाल ही में प्रदेश मंत्रिमंडल ने HPRCA के संदर्भ में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम बनाने को स्वीकृति प्रदान की है। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कम से कम मानवीय हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जाएगा। कम्प्यूटर के माध्यम से स्वचालित प्रक्रिया से प्रश्न-पत्र सेट किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को एक बार पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी और इसके उपरांत वे विभिन्न रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ई-एडमिट कार्ड और बायोमीट्रिक स्कैनिंग
पंजीकृत अभ्यर्थी को आयोग (Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog) के डैशबोर्ड पर रिक्तियों सम्बंधी विभिन्न अधिसूचना एवं विज्ञापन भी उपलब्ध होंगे। आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आयोग आवेदन-पत्रों की जांच कर उनकी यूजर आईडी के आधार पर ई-एडमिट कार्ड (E-Admit Card) तैयार करेगा। उम्मीदवार यह ई-एडमिट कार्ड (E-Admit Card) आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यार्थी बार कोड और बायोमीट्रिक स्कैनिंग के माध्यम से ई-एडमिट कार्ड के सत्यापन के उपरांत ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर पाएगा।
उम्मीदवारों के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होंगे
राज्य चयन आयोग ऑनलाइन कंप्यूटर प्रक्रिया के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की छंटनी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय ले सकता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा या कम्प्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न से परिचित करवाने के लिए ऑनलाइन अभ्यास लिंक भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
पूर्व सरकार ने युवाओं के साथ किया खिलवाड़
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार ने राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया था। प्रश्न-पत्रों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के कारण तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog) को भंग कर दिया था। सतर्कता जांच के दौरान आयोग के कामकाज में भ्रष्टाचार के संकेत मिले थे। उन्होंने कहा कि अब वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।