मणिकर्ण में तीन मंजिला घर जलकर राख, चार मवेशी जिंदा जले
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए अग्निकांड में एक तीन मंजिला घर जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में चार मवेशी भी जिंदा जल गए हैं। मंगलवार-बुधवार रात्रि को यह घटना हुई है। कुल्लू जिला के मणिकर्ण के शिल्हा गांव में यह हादसा हुआ है। आधी रात को भड़की आग में दो भेड़ें और दो बछड़े जिंदा जल गए हैं, जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गई है।
यह भी पढ़ेंः-10वीं पास वालों के लिए भारतीय सेना में नौकरी का मौका, 11 मार्च से पहले करें आवेदन
उधर, आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग भी कुल्लू से गई थी, लेकिन 50 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद टीम वहां पहुंची, लेकिन तब मकान जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-Himachal Congress: कांग्रेस में सुलगी रही गुटबाजी की चिंगारी, पड़ न जाए भारी
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।