पर्यटन नगरी डलहौजी में तड़के भड़की आग; पांच दुकानें राख, करोड़ों का नुकसान

हिमाचल के जिला चम्बा की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के मॉल रोड स्थित मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे अचानक भड़की आग में पांच दुकानें जलकर राख हो गई।
 | 
हिमाचल के जिला चम्बा की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में अचानक भड़की आग में पांच दुकानें जलकर राख हो गई। डलहौजी के गांधी चौक के मॉल रोड स्थित मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे यह आग लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया। जैसे ही इसकी खबर स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी।

चम्बा। हिमाचल के जिला चम्बा की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में अचानक भड़की आग में पांच दुकानें जलकर राख हो गई। डलहौजी के गांधी चौक के मॉल रोड स्थित मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे यह आग लगी थी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया। जैसे ही इसकी खबर स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही पुलिस जवान, अग्निशमन वाहन, जलशक्ति, अग्निशमन विभाग और गृहरक्षक जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।  सभी मिलकर आग पर नियंत्रण पाने में जुट (Five shops burnt in Dalhousie) गए। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पांच दुकानें जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही की आग को समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा होटल और साथ अलगते बाजार की अन्य दुकानें भी खाक हो सकती थीं। 


इंद्रवीर सिंह पुत्र महिंद्र सिंह निवासी सदर बाजार, मीनू चौहान पुत्र इकबाल सिंह निवासी लोहाली, विनय महाजन, पुत्र देवराज निवासी जंद्रीघाट, अश्वनी कुमार पुत्र त्रिलोक निवासी सदर बाजार और हिमाचल खादी मंडल की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। ये दुकानें रमन तलवार पुत्र चमन लाल की हैं। उन्होंने ये किराये पर दी हैं। अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। 

बताया जा रहा है कि माल रोड डलहौजी के होटल में ठहरे पर्यटकों ने देर रात करीब तीन बजे दुकानों से आग की लपटें उठती देखी थीं। उन्होंने होटल प्रबंधक को इसकी सूचना दी। होटल कर्मी ने प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि डलहौजी के गांधी चौक स्थित माल रोड के मुख्य बाजार में पांच दुकानें जली हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 20-20 हजार रुपये दिए गए हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।