Dharamshala: अस्पताल में रोगियों को ऑनलाइन मिलेंगी ये सुविधाएं, डीसी ने दिए निर्देश

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में रोगियों को अब ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। रोगी क्षेत्रीय अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में रोगियों को परीक्षणों (टेस्टों) की आनलाइन मिल सकती है।
 | 
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में रोगियों को अब ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। रोगी क्षेत्रीय अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में रोगियों को परीक्षणों (टेस्टों) की आनलाइन मिल सकती है।

धर्मशाला। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में रोगियों को अब ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। रोगी क्षेत्रीय अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में रोगियों को परीक्षणों (टेस्टों) की आनलाइन मिल सकती है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में रोगियों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा देने के लिए कारगर कदम उठाएं, ताकि रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।


उपायुक्त डॉ. जिंदल ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की रोगी कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के गठन का मुख्य उददेश्य रोगियों के कल्याण के लिए अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके लिए रोगियों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उपचार की बेहतर व्यवस्था करने पर विशेष बल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में टेस्टों की आनलाइन रिपोर्ट भी रोगियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है इसलिए अस्पताल प्रबंधन को इस दिशा में पहल करनी चाहिए ताकि रोगियों को रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़े। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जोनल अस्पताल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए इस के लिए नियमित तौर पर अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया जाए।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि गत वर्ष एक अप्रैल से 2021 से लेकर 31 दिसंबर 2021 रोगी कल्याण समिति के माध्यम एक करोड़ 81 लाख 12 हजार 319 का बजट स्वीकृत हुआ था। इसमें से एक करोड़ 62 लाख 73 हजार की राशि व्यय की जा चुकी है। इससे पहले मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश गुलेरी ने रोगी कल्याण समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि समिति के माध्यम से रोगी कल्याण पर राशि व्यय की जा रही है। 


बैठक में जोनल अस्पताल में शव वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ रोगियों के लिए बेहतर पानी की सुविधा के लिए एक्वा गार्ड, रोगियों के लिए हीटर, हॉट वाटर बोट्लस तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. गुरदर्शन, महापौर ओंकार नेहरिया तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।