शादी के बंधन में बंधे धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया और एचएएस ओशीन
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया और एचएएस ओशीन शर्मा सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। शाहपुर के एक पैलेस में दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हो गए। इस दौरान वर-वधु दोनों पक्षों के सगे संबंधी ही मौजूद रहे। शादी के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। सोमवार देर सायं विधायक विशाल नैहरिया और एचएएस ओशीन शर्मा गद्दी परम्पराओं के तहत शादी की। विधायक विशाल नैहरिया ने कद पहना हुआ था, वहीं एचएएस ओशीन शर्मा भी लुआंचड़ी में नजर आई।
विशाल नैहरिया और ओशीन शर्मा को बधाइयां देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लगा रहा। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा था कि धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक विशाल नैहरिया की शादी में उपस्थित होंगे। वर-वधु को आशीर्वाद देंगे, लेकिन कोविड काल और 50 लोगों की उपस्थिति के बीच हो रहे इस शादी समारोह से जयराम ठाकुर ने दूरी बनाए रखी। वहीं, विधायक की शादी में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर से संबंध रखने वाली मंत्री सरवीन चौधरी ही नजर आईं। अन्य मंत्री और विधायक शादी में उपस्थित नहीं हुए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।