5 फरवरी तक दूर करें मटौर-शिमला और मंडी-पठानकोट फोरलेन से जुड़ी सभी त्रुटियां
धर्मशाला। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मटौर-शिमला (Matour-Shimla) और मंडी-पठानकोट फोरलेन (Mandi-Pathankot Forlane) निर्माण के लिए भू-अधिग्रहण कार्यों में तेजी लाने तथा नेशनल हाईवे के नाम भू-इंतकाल की प्रगति को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि फोरलेन (Mandi-Pathankor Forlane) के निर्माण के लिए वन अधिकारी अधिनियम एफआरए के तहत लम्बित मामलों की औपचारिकताएं पूर्ण कर हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-युद्धपोत INS के शहीद सुरेंद्र पंचतत्व में विलीन, बेटी ने दी पार्थिव देह को मुखाग्नि
उन्होंने कहा कि साथ ही फोरलेन (Mandi-Pathankor Fourlane) निर्माण की जद में आने वाले भवनों की लागत का मूल्याकंन प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को 5 फरवरी तक फोरलेन से जुड़ी सभी त्रुटियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मटौर-शिमला फोरलेन के तीन पैकेज और सब पैकेज निर्धारित किए गए हैं। इसमें कांगड़ा जिले में 54 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं मंडी-पठानकोट फोरलेन के तहत पांच पैकेज और सब पैकेज निर्धारित किये गये हैं। इसमें कांगड़ा जिले में 124 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल : पांवटा साहिब से गुम्मा तक चमकेगा राष्ट्रीय राजमार्ग, केंद्रीय मंत्रालय ने तैयार की योजना
उपायुक्त ने कहा कि मंडी-पठानकोट तथा मटौर-शिमला फोरलेन निर्माण के तहत नुरपुर, ज्वाली, शाहपुर, कांगड़ा, नगरोटा, पालमपुर, ज्वालाजी, देहरा उपमंडलों की भूमि चिह्न्ति की गई है। उन्होंने सभी उपमंडलों के उपमंडलाधिकारियों को फोरलेन निर्माण से संबंधित भू-अधिग्रहण तथा एनएच के नाम भू-इंतकाल के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि फोरलन से जुड़े सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करें ताकि फोरलेन निर्माण कार्य की दिशा में उचित कदम उठाए जा सकें।
इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर सहित मंडी पठानकोट तथा मटौर शिमला फोरलेन निर्माण से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।