शहीद Surender पंचतत्व में विलीन : राजकीय सम्मान के साथ हुआ संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि
बड़सर। युद्धपोत आईएनएस (INS) रणवीर हादसे में शहीद हमीरपुर जिला के सठवीं गांव के जांबाज सुरेंद्र ढटवालिया (Surender Dhatwalia) की पार्थिव देह गुरूवार देर रात को गांव पहुंची। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव के शमशान घाट झोरघाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद को उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर बड़सर प्रशासन, बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल, पुलिस प्रशासन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी व परिवार के प्रति सवेदना प्रकट की।
गौर रहे कि भारतीय नौसेना में एमसीपीओ (MCPO) रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया (Surender Dhatwalia) मंगलवार को मुंबई के नजदीक युद्धपोत आईएनएस (INS) में हुए विस्फोट में शहीद हुए नौसेना के तीन जवानों में शामिल थे। सुरेंद्र ढटवालिया (Surender Dhatwalia) जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के रहने वाले थे। शहीद सुरेंद्र ढटवालिया (Surender Dhatwalia) अपने पीछे माता केहरो देवी, पत्नी नीलम कुमारी और दो बेटियां अंशिका तथा काजल को छोड़ गए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।