ब्याड़ स्कूल में NSS शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने की स्कूल भवन की सफाई

ब्याड़ स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन 31 स्वयं सेवकों ने स्कूल के उपप्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा (Prithvi Raj Sharma) की अध्यक्षता व कार्यक्रम अधिकारी अंशू कपूर (Anshu Kapoor) व कुमारी पूनम (Kumari Poonam) के मार्गदर्शन में स्कूल (School) भवन के विभिन्न कमरों की साफ सफाई की।
 | 
.

बड़सर। उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ (GSSS Byaad)  में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन 31 स्वयं सेवकों ने स्कूल के उपप्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा की अध्यक्षता व कार्यक्रम अधिकारी अंशू कपूर (Anshu Kapoor)  व कुमारी पूनम (Kumari Poonam)  के मार्गदर्शन में स्कूल भवन के विभिन्न कमरों की साफ सफाई की।


इसके अलावा स्वयं सेवकों ने स्कूल की क्यारियों व खेल मैदान में उगी घास की साफ सफाई की। स्वयं सेवकों ने स्कूल (School) परिसर में लगाए गए पेड़ों को चूना भी लगाया। स्वयं सेवकों ने प्रात: कालीन सत्र में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अंशू कपूर (Anshu Kapoor) व कुमारी पूनम (Kumari Poonam)के मार्गदर्शन में व्याड़ गांव में प्रभात फेरी निकाली व योगाभ्यास किया।

यह भी पढ़ेंः-   सब्सिडी स्कीमों के लिए तुरंत ऋण दें बैंक अधिकारी : ADM

इस शिविर में सवयं सेवकों में अभिषेक, सपना, समीक्षा, दीक्षा, प्रिया, गौरव शर्मा, अक्षय, अरमान, शुभम राणा, रजत, निखिल, अंकित सहित अन्य भाग ले रहे हैं।  इस अवसर पर स्कूल उपप्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा, स्कूल प्रवक्ता आशा, कुमारी सुमन, अशोक शर्मा, संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।