हमीरपुर । एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय संयोजक एवं सह प्रभारी एनएसयूआई पंजाब रूबल ठाकुर (Rubal Thakur) व एनएसयूआई (NSUI) इकाई बड़सर अध्यक्ष आशीष कुमार (Ashish Kumar) द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा कि राजकीय महाविद्यालय बड़सर (GDC Barsar) विधानसभा क्षेत्र बड़सर का एक बहुमूल्य महाविद्यालय है। जिसमें आम परिवारों के छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। लेकिन प्रदेश की सरकार (Govt) ने इस महाविद्यालय (College) के साथ जो अपना सौतेला व्यवहार पिछले 4 वर्षों से जारी रखा है। उसके लिए बड़सर के छात्र एवं छात्राएं इस प्रदेश सरकार (Govt) को कभी माफ नहीं करेगा।
रूबल ठाकुर (Rubal Thakur) ने बताया कि काफी लंबे समय से बड़सर महाविद्यालय (Barsar College) में अध्यापकों (Teachers) के बहुत सारे पद खाली चले हुए हैं, जिस पर आज तक किसी ने भी सुध नहीं ली। रूबल ठाकुर (Rubal Thakur) ने बताया कि बड़सर महाविद्यालय (Barsar College) में हिंदी विषय के दो पद स्वीकृत है और यह दोनों ही पद काफी लंबे समय से खाली चले हुए हैं । इसके साथ ही अंग्रेजी विषय के 3 पद स्वीकृत है जिसमें से दो पद खाली चले हुए हैं। रसायन शास्त्र में 2 पद स्वीकृत है, जिसमें से एक पद रिक्त चला हुआ है ।
महाविद्यालय (College) में क्लर्क के 3 पद हैं जिसमें से एक पद खाली चला हुआ है । सफाई कर्मचारियों की अगर बात करें तो इसमें 2 पद स्वीकृत हैं वह भी खाली है। सबसे बड़ी समस्या महाविद्यालय (College) में लाइब्रेरियन के 4 पद स्वीकृत है पर इसमें चारों के 4 पद खाली चले हुए हैं। लाइब्रेरियन अटेंडेंट के 2 पद हैं और यह भी दोनों पद खाली है। महाविद्यालय लैब असिस्टेंट के 10 पद हैं, जिसमें से 9 पद खाली चले हुए हैं ।
रूबल ठाकुर (Rubal Thakur) ने कहा कि आप खुद ही इन आंकड़ों को देखकर परेशान हो जाएंगे। सरकार आज बड़े बड़े वादे तो कर रही है, लेकिन आम जन के बच्चों को उचित शिक्षा अभी तक मुहैया नहीं करवा रही है। अगर इस प्रदेश का युवा अपनी पढ़ाई मैं विफल होता गया तो कैसे इस प्रदेश का विकास आने वाले समय में संभव होगा।
वहीं इकाई अध्यक्ष बड़सर आशीष कुमार (Ashish Kumar) ने कहा कि समय -समय पर एनएसयूआई (NSUI) इकाई ने प्रशासन को मांगों के बारे में अवगत करवा दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी न प्रशासन, न सरकार इसके ऊपर गौर कर रहा है। अगर इन मांगों के ऊपर जल्द से जल्द सरकार (Govt) अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करती है तो आने वाले समय में एक बहुत बड़ा रोष प्रदर्शन सरकार के खिलाफ छात्रों के हितों की रक्षा के लिए एनएसयूआई (NSUI) करने से पीछे नहीं हटेगी।
उधर कालेज प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar) ने बताया कि कालेज (College) में रिक्त पदों के वारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है लेकिन अभी तक ये पद नहीं भरे गए हैं।