भारी बारिश और कड़ाके की ठण्ड में सौर पंचायत की त्रैमासिक Meeting संपन्न
हमीरपुर । विकास खंड बिझड़ी (Bijhari) की ग्राम पंचायत सौर (Saur) की त्रैमासिक ग्राम सभा की बैठक (Meeting) हुई। जिसमें ग्राम पंचायत की जनता ने भारी बारिश और कड़ाके की ठण्ड में बैठक (Meeting) को पूर्ण करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया। बताते चलें कि वर्ष 2022 के महत्वपूर्ण मानी जाने वाली ये बैठक (Meeting) होती है क्योंकि जनवरी के महीने में होनेे वाली पंचायत की बैठक (Meeting) में पूरे एक साल का प्रस्तावित कामों को रखा जाता है।
इस महत्वपूर्ण त्रैमासिक बैठक में पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार, उपप्रधान सुरजीत सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य विनोद कुमार, पंचायत सचिव राजीव कालिया, वार्ड सदस्य सहित स्वयं सहायता समूह सचिव इसमें मुख्यता उपस्थित रहें। पंचायत सचिव राजीव कालिया (Rajeev Kalia) ने जानकारी देते बताया कि आज की यह बैठक (Meeting) बहुत महत्वपूर्ण थी। उन्होंने विकास कार्यों को गति देते हुए 2021-22 में आय व्यय का ब्यौरा देते हुए कहा कि इस वर्ष 20 लाख ₹636 का बजट खर्चा किया गया है।
वृद्वा पेंशन योजना पर चर्चा करते हुए पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार (Surender Kumar) व सचिव राजीव कालिया (Rajeev Kalia) ने ग्राम सभा की इस बैठक में जानकारी दी की जो जिसमें 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिलाएं व 70 वर्ष पूर्ण कर चुके पुरुष जिनको अभी तक वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। वह अपने पात्रता पत्र ग्राम पंचायत सौर (Saur) में जमा करवा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि पेयजल स्त्रोतो की साफ- सफाई करना बहुत महत्वपूर्ण है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।