NSS शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने की स्कूल परिसर की साफ सफाई

मुख्यातिथि श्याम लाल शर्मा (Shyam Lal Sharma) ने अपने संबोधन के दौरान स्वयं सेवकों से नशे से दूर रहने, ईमानदारी से कार्य करने और होश व पूर्ण जोश के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।
 | 
.

हमीरपुर।   उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ (GSSS Byaad)  में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन रविवार को स्वयं सेवकों ने अपने कार्यक्रम अधिकारी अंशू कपूर (Anshu Kapoor) व कुमारी पूनम (Kumari Poonam) के मार्गदर्शन में स्कूल परिसर में उगी झाडिय़ों की साफ सफाई की। वैधिक सत्र के दूसरे दिन स्थानीय पंचायत के उपप्रधान एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत राज्य प्ररूषकार प्राप्त शिक्षा विद्व श्याम लाल शर्मा  (Shyam Lal Sharma) ने मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त की।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार (Ashok Kumar)  ने की। मुख्यातिथि श्याम लाल शर्मा (Shyam Lal Sharma) ने अपने संबोधन के दौरान स्वयं सेवकों से नशे से दूर रहने, ईमानदारी से कार्य करने और होश व पूर्ण जोश के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास व स्वच्छ जीवन निर्माण पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ेंः-   बड़सर विधानसभा क्षेत्र में Khel Mahakumbh की शुरुआत 22 दिसम्बर को  

इस अवसर पर स्कूल उपप्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा, स्थानीय पंचायत की पूर्व प्रधान मीना शर्मा, पंचायत सदस्य शोम लता, संतोष कुमारी, नरेश कुमारी, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य सुनीता कुमारी, शिमरो देवी, सपना कुमारी,  स्कूल स्टाफ संजीव, अनिल शर्मा, दीपेष शर्मा, नितिन गुप्ता, अनीता देवी, मीरा देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।