Hamirpur : शावक की तलाश में रिहायशी इलाकों में घूम रही मादा तेंदुआ
करेर (Karer) पंचायत के खंगालता गांव में रोजाना दहाडऩे की आवाज सुन सहमे लोग, वन विभाग (Forest Department)से पिंजरा लगाने की उठाई मांग
हमीरपुर । उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत करेर (Karer) के खंगालता गांव में मादा तेंदुए (Female Leopard) की दहशत से लोग सहमे हुए हैं। मादा तेंदुए (Female Leopard) के रिहायशी इलाके के समीप चहलकदमी से डर का माहौल है। तीन दिन पूर्व ही सलौणी (Salouni) पेट्रोल पंप के पास शावक की किसी अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई थी।
बताते चलें कि मादा तेंदुआ (Female Leopard) अपने बच्चे की तलाश में अब सलौणी पेट्रोल पंप के साथ लगते खंगालता गांव के रिहाइशी क्षेत्र में भटक रही है। गांववासी बांकु राम, पोषक दत्त, पवन कुमार, रवि कुमार, रजनीश, ममता देवी, रजनी देवी सहित अन्यों ने बताया कि शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मादा तेंदुआ (Female Leopard) उनके घरों के समीप मंडरा रही है। उन्होंने बताया कि गांव के साथ लगते जंगल के समीप स्थित खेतों में तो दिनदिहाड़े मादा तेंदुआ (Female Leopard) घूम रही है, खेतों में जाना भी बंद हो गया है।
वन विभाग (Forest Department) से शिकायत की थी जिस पर वन विभाग (Forest Department) ने उन्हें अलर्ट रहने व शाम ढलने के बाद घर से बाहर न निकलने की हिदायत देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने वन विभाग (Forest Department) के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि पिंजरा लगाकर मादा तेंदुआ (Female Leopard) को जल्द पकड़ा जाए।
यह भी पढ़ेंः- बड़सर College में काफी समय अध्यापकों के पद रिक्त : रूबल ठाकुर
उधर झिरालड़ी वन बीट ऑफिसर विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने बताया कि शावक की मौत से आहत मादा तेंदुआ (Female Leopard) रिहायशी क्षेत्रों का रुख कर रही है। उन्होंने गार्ड के माध्यम से लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी थी। लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए अतिशीघ्र वहां पिंजरा लगाने की व्यवस्था कर दी जाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।